" बढ़व संगवारी " की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में निःशुल्क करियर काउंसलिंग

छत्तीसगढ़ पिछड़ा समाज के सामाजिक सरोकार " बढ़व संगवारी " की ओर से दिनांक 06दिसंबर, 2024 दिन शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , देवरी ब्लॉक तिल्दा , जिला रायपुर , में करियर काउंसलिंग ( निःशुल्क ) का शिक्षा वर्ष 24/25 का 30 वा कार्यक्रम हुआ। जिसमें स्कूल के प्रिसिपल एवं स्टाफ मेंबर का विशेष सहयोग रहा । हिंदी माध्यम के 12वी के लगभग 45 विद्यार्थियों ने इसका लाभ लिया l इस वर्ष का टारगेट पूरा हुवा और भी कार्यक्रम होंगे l हमारे काउंसलर डॉ मीरा बघेल , शिव कुमार वर्मा, व CA विष्णु बघेल ,श्रीमती रामेश्वरी परगनिहा एवं श्री गोकुल वर्मा स्कूल में गए ।कार्यक्रम 2:20 बजे से 4:30 बजे तक चला। कार्यक्रम में करियर काउंसलिंग के तहत साइकोमेट्री टेस्ट ( स्वरुचि की जानकारी) तथा बढ़व सांगवारी के विषय में जानकारी एवं प्रकाशित पुस्तक एवं ब्रोशर को शाला के प्राचार्य को सौपा गया ।

दिसम्बर 7, 2024 - 15:24
 0  31
" बढ़व संगवारी " की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में निःशुल्क करियर काउंसलिंग
" बढ़व संगवारी " की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में निःशुल्क करियर काउंसलिंग
" बढ़व संगवारी " की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में निःशुल्क करियर काउंसलिंग
" बढ़व संगवारी " की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में निःशुल्क करियर काउंसलिंग
" बढ़व संगवारी " की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में निःशुल्क करियर काउंसलिंग
" बढ़व संगवारी " की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में निःशुल्क करियर काउंसलिंग