अर्द्ध रात्रि को मुख्यमंत्री से मिले मनरेगा कर्मचारी, नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक एच आर पालिसी लागू करने किया निवेदन

रायपुर. छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय दल एवं कबीरधाम जिला दल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अर्द्ध रात्रि तकरीबन 1:30 बजे मुलाकात कर राजस्थान सरकार की तर्ज पर नियमितीकरण करने व प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रदेश के मनरेगा कर्मचारियों के लिए एक बेहतर मानव संसाधन नीति तैयार करने निवेदन किया। उन्होंने सी एम को अवगत कराया कि नौकरी के 18 वर्ष बाद भी सेवा सुरक्षा व सामाजिक सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के मनरेगा कर्मचारी संघर्षरत हैं, जबकि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जुलाई 2024 को मनरेगा कर्मचारियों को नियमित कर दिया है। मनरेगा योजना में छत्तीसगढ़ राज्य ने पिछले 18 वर्षों में 10 से अधिक बार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किया है, किंतु कर्मचारियों के बेहतरी के लिए छत्तीसगढ़ में कोई पहल नहीं की गई है। पूर्व में इस संबंध में डिप्टी सीएम एवं पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा जी से निवेदन किया गया है। उन्होंने मनरेगा कर्मचारियों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनकर विस्तृत जानकारी लेते हुए लेते हुए जॉब सुरक्षा, वेतन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा के लिए आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा प्रकोष्ठ को जल्द से जल्द कार्यवाही करने निर्देशित किया है। जिसे मनरेगा परिषद में पारित किया जाना है। उपरोक्त मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ से प्रांतीय उपाध्यक्ष, सचिव व कवर्धा टीम से अनिल वर्मा, अविनाश गुप्ता, लोकेन्द्र सिंह ठाकुर जी उपस्थित रहे।

अगस्त 17, 2024 - 15:59
 0  27
अर्द्ध रात्रि को मुख्यमंत्री से मिले मनरेगा कर्मचारी, नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक एच आर पालिसी लागू करने किया निवेदन