वक्ता मंच का वार्षिक समारोह 5 को

प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था " वक्ता मंच " का वार्षिक समारोह परंपरानुसार नव वर्ष के प्रथम रविवार 5 जनवरी' 2025 को प्रात: 10 बजे राजधानी के वृंदावन सभागृह में आयोजित किया जा रहा है l इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व सहायक आयुक्त जी एस टी श्री एम एल नत्थानी के काव्य संग्रह "सूखे पत्तों की महक" एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवा कवि श्री विजय कुमार कोसले के प्रथम काव्य संग्रह "कविता बाग" का विमोचन किया जायेगा l इसके अलावा विगत वर्ष2024 में वक्ता मंच द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में संपन्न साहित्यिक व शिक्षाप्रद स्पर्धाओं के विजेता 80 छात्र युवाओं सहित प्रदेश में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जायेगा l समारोह के द्वितीय सत्र में प्रदेश भर से आये हुए वक्ता मंच के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा वर्ष 2025 में संस्था की सशक्त गतिविधियों की निरंतरता एवं विस्तार हेतु नई कार्य योजना तैयार की जायेगी lवक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश के समस्त प्रबुद्धजनों को इस भव्य व गरिमामय समारोह में आमंत्रित किया है l उल्लेखनीय है कि प्रदेश की बहुत पुरानी संस्था वक्ता मंच विगत 3 दशकों से भी अधिक समय से छात्र - युवाओं व नवोदितों हेतु प्रतिभा विकास के कार्यों हेतु विशिष्ट पहचान रखती है l बहुआयामी संस्था वक्ता मंच द्वारा समाज सापेक्ष गतिविधियों का निरंतरता में आयोजन जारी रहता है l इस वार्षिक समारोह के माध्यम से मंच के सशक्त प्रयासों को अधिक व्यापक करने की दिशा में गंभीर चिंतन कर एक विस्तृत रोड मैप तैयार किया जायेगा l

जनवरी 4, 2025 - 19:22
 0  63
वक्ता मंच का वार्षिक समारोह 5 को