छत्तीसगढ शासन की एक महत्वपूर्ण योजना : मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना

जनवरी 11, 2025 - 14:45
जनवरी 11, 2025 - 14:59
 0  24
छत्तीसगढ शासन की एक महत्वपूर्ण योजना : मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना छत्तीसगढ शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें शासन के द्वारा अपने नगर की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन नगर पालिका परिषद अहिवारा क्षेत्र के अंतर्गत किया जा रहा  है | मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद अहिवारा श्री अंकुर पाण्डेय  जी ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट में   170 प्रकार की दवाईयां  41 प्रकार की टेस्ट की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान किया जाता है . जिसमें थायरॉइड, ब्लड ग्रुप, विटामिन B12,  शुगर , मलेरिया, डेंगू,, विटामिन D3 जैसे टेस्ट की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है | इससे अस्पताल न पहुंच पाने वाले समान्य मरीज के लिए ओपीडी घर-घर पहुंच रही है | यह वाहन वार्ड में एक निश्चित स्थान पर पहुंचता है।
बीमार लोगों को इलाज और विभिन्न रोगों की जांच की सुविधा उन्हीं के वार्ड दिया जाता है । छत्तीसगढ  सरकार में मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) ने लोगो  के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता पाई है | इस  मोबाइल मेडिकल यूनिट  में कई उच्चस्तरीय और आधुनिक उपकरण मौजूद हैं, जो इसे और भी खास बना देते हैं। इनमें ईसीजी मशीन,सेमी ऑटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री एनेलाइज, स्टेलाइजर , ग्लूकोमीटर, ड्रेसिंग ड्रम , सेंट्रीफ्यूज मशीन ,लेरिंजोस्कोप, हीमोग्लोबिन मीटर आदि प्रमुख हैं | मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद अहिवारा श्री अंकुर पाण्डेय  जी  ने बताया कि 21757 से अधिक लोगों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया, जबकि 6560 लोगों की चिकित्सकीय जांच इसके माध्यम से की गई तथा 18885 लोगो को निःशुल्क दवाइयां दिया गया है |