छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में 57 वॉं दीक्षांत समारोह

जनवरी 11, 2025 - 14:20
जनवरी 11, 2025 - 16:16
 0  55
छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में 57 वॉं दीक्षांत समारोह
छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में 57 वॉं दीक्षांत समारोह
छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में 57 वॉं दीक्षांत समारोह

इंडियन इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल काउंसिल,नई दिल्ली के तत्वाधान में 57 वॉं दीक्षांत समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कालेज कैम्पस हांडीपारा में दिनांक 10 जनवरी 2025 को सम्पन्न हुआ ।
दीक्षांत सामरोह इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के पितामह डॉ काउंट सीजर मैटी कि दीप प्रज्वलित कर कि गयी।

जिसमें काउन्सिल के अध्यक्ष डॉ.वी.कुमार जी द्वारा गत सत्र तक के पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों को उनके प्रमाणपत्र प्रदान किया गया ।

कालेज के प्राचार्य डॉ.अशोक दुबे के कुशल नेतृत्व में यह कालेज एक आदर्श शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के रूप में कार्यरत है।


डॉ वी कुमार सर के दो शब्द 
छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हांडीपारा  रायपुर एक गुरुकुल कि भांति संचालित शिक्षण प्रशिक्षण संस्था है जो प्राचार्य डॉ अशोक दुबे के मार्गदर्शन में विगत 30 वर्षों से संचालित है आज के दीक्षांत समारोह मे इस संस्था द्वारा प्रशिक्षित स्नातक एवं परा स्नातका चिकित्सकों कि रुचि लगन और सिस्टम के प्रति समर्पणमय्ता देखकर लगता है कि वास्तव मे डॉ दुबे कि सेवा भावना ही इसके पीछे भी मुलभावना है हमारी शुभकामनाएं सदैव इस संस्थान के साथ है।

डॉ राधिका यादव
डॉ हसीना साहू
डॉ भुनेश्वरी साहू 
डॉ कौशल्या कहार 
डॉ नितांशा साहू
डॉ विभूति अग्रवाल 
डॉ घनश्याम साहू
डॉ विजय देवांगन
डॉ खिलेन्द्र सेन
डॉ सुभाष उमरे
डॉ प्रवीण साहू 
डॉ अशोक दुबे 
डॉ वेदप्रकाश साहू
डॉ विभा दुबे 
डॉ सीमा दुबे
डॉ अशोक चक्रधारी
डॉ डिगेश्वरी चक्रधारी