अनिल पाठक पेंशनर्स महासंघ के प्रदेश संयोजक नियुक्त

जनवरी 24, 2025 - 18:48
 0  29
अनिल पाठक पेंशनर्स महासंघ के प्रदेश संयोजक नियुक्त

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की कर्मचारी संघ प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव द्वारा महासंघ में आनंदनगर रायपुर निवासी अनिल पाठक को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ में छत्तीसगढ़ प्रदेश सेवानिवृत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नियुक्त किए जाने पर उनका अभिनंदन कर महासंघ के जे पी मिश्रा, अनिल गोलहानी, ओ डी शर्मा, आर जी बोहरे, बी एस दसमेर, बी एल यादव, अनिल तिवारी,टी एन अवसरिया, नागेन्द्र सिंह आदि ने स्वागत किया।