नगरी निकाय चुनाव के भारतीय जनता पार्टी चुनावी घोषणा पत्र में , पौधे लगाने पर शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाने का , डाँ अश्वनी साहू ने दिए सुझाव

अमलेशवर . अभी छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव होने ही वाला है जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लोगों से चुनाव में कुछ विशेष मुद्दे को रखने का सुझाव जनहित में जारी किए हैं ,जिसे व्हाटसप नंबर व इमेल में भेजना हैं , जिसमें छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ,समाजिक कार्यकर्ता ने भारतीय जनता पार्टी चुनाव घोषणा प्रभारी से आम लोगों के द्वारा तालाब पार ,खेल मैदान ,सरकारी स्कूल या अन्य जगह पर पौधे लगाकर उसका संरक्षण करने , पौधे को पेड़(वृक्ष ) बनाने पर ₹1000 की प्रोत्साहन राशि, प्रति वृक्ष दिए जाने का सुझाव दिया है ,अक्सर देखा जाता है कि लोग पौधे लगाते हैं, मोबाइल में फोटो क्लिक करते हैं ,समाचार पत्रों में छपवाते हैं उसके बाद उस पौधे का देखरेख नहीं कर पाते हैं, जिसके अभाव में लगाए गए पौधे कुछ दिनों बाद मर जाते हैं यदि उस व्यक्ति को पौधे लगाकर उसका संरक्षण करने के बदले में शासन द्वारा कुछ प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा तो वह व्यक्ति अपने द्वारा लगाए गए पौधे को आगे चलकर पेड़ बनाने का पूरा पूरा गंभीरता से प्रयास करेगा ऐसा करने से हम अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को साफ स्वच्छ व पर्यावरण के अनुकूल भी बना सकते हैं, ज्यादा पेड पौधे लगाने से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भी कम होगा , वही दूसरी ओर उस व्यक्ति का भी आय में वृद्धि हो सकता हैं जो भी युवक या युवती , इस कार्य में शामिल होंगे और आगे चलकर पौधे लगाते जाएंगे तो उसको भी उसके बदले में प्रोत्साहन राशि मिलेगा जिससे उसकी आम दनी का साधन भी बढ़ेगा और उसकी बेरोजगारी भी खत्म हो सकता है, पौधा धारोपण में फलदार व औषधि पौधे को प्राथमिकता देनी चाहिये इसके पूर्व में भी डाँ अश्वनी साहू ने छ.ग.के पूर्व मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह व माननीय भूपेश बघेल जी को भी उनके कार्यकाल के दौरान,मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में जाकर , अपने इस माँग से अवगत कराये थे मगर अभी तक यह माँग पूरा नहीं हो पाया हैं , इसके साथ ही उन्होने मध्यम वर्गीय परिवार को भी आवास योजना का लाभ देने के साथ ही ,बिजली बिल की दरों मे भी कमी करने का सुझाव , भारतीय जनता पार्टी चुनाव घोषणा पत्र प्रभारी को दिये हैं ,और गंभीरता से पर्यावरण प्रदूषण की सयस्या को देखते हुये इसे चूनाव बाद लागू करने का निवेदन किये हैं ,वैसे भी अब सभी सरकार मुफ्त में आर्थिक सहयोग लोगो को करने का बहुत सी योजना चला ही रहे हैं ,यह योजना समाज के लोगो के लिये जनहित मे बहुत ही उपयोगी साबित होगा ।

जनवरी 24, 2025 - 23:05
जनवरी 25, 2025 - 14:04
 0  26
नगरी निकाय चुनाव  के भारतीय जनता पार्टी  चुनावी घोषणा पत्र में , पौधे लगाने पर शासन  द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाने का , डाँ अश्वनी साहू  ने दिए सुझाव