पार्टी की जीत ही मेरी प्राथमिकता-रमेश साहू

जनवरी 28, 2025 - 19:47
 0  82
पार्टी की जीत ही मेरी प्राथमिकता-रमेश साहू
पार्टी की जीत ही मेरी प्राथमिकता-रमेश साहू

अमलेश्वर (अश्वनी साहू)। नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 8 भक्त माता कर्मा वार्ड से रमेश साहू ने अपनी दावेदारी पेश की थी, पर उनको भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया हैं। बावजूद रमेश साहू ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के हिसाब से चलता रहेगा। और उसका पूरा जोर रहेगा कि वह अपने वार्ड में अपने भाजपा के समर्थित प्रत्याशी  मनोहर साहू को ही कोई जीत दिलाएंगे। उसे अपने टिकट न मिलने पर भारतीय जनता पार्टी से किसी भी प्रकार से नाराजगी नहीं हैं। भविष्य में पार्टी में मेरे लिये बहुत से जवाबदारी हैं, जिसे मैं पूरे लगन व मन से निभाता रहूंगा।