घुघवा क ,की सरपंच बनी शैलेंद्री ढाल सिंह साहू गांव वालों का मानी आभार

घुघवा ( क )( अश्वनी साहू )- - श्रीमती शैलेंद्री ढाल सिंह साहू ग्राम पंचायत घुघवा क की सरपंच चुनाव जीत गई है इस जीत की खुशी पर श्रीमती शैलेंद्री साहू ने समस्त गांव वाले मतदाताओं की प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष सहयोग करने के लिए अपनी आभार व्यक्त की है,साथ ही वे अपनी पंचायत को एक आदर्श पंचायत स्थापित करने के लिये गाँव में विकास की सभी कार्य तेज गति से करेंगी । उनकी सरपंच बनने पर उनकी समर्थको व शुभ चिंतको में खुशहाली का माहौल हैं ।

फ़रवरी 22, 2025 - 09:20
 0  120
घुघवा क ,की सरपंच बनी शैलेंद्री ढाल  सिंह साहू गांव वालों का  मानी आभार