प्रयागराज से जुड़ी सभी सीमाएं सील, महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं पर रोक

जनवरी 29, 2025 - 15:03
 0  26
प्रयागराज से जुड़ी सभी सीमाएं सील, महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं पर रोक

प्रयागराज। महाकुंभ में मची भगदड़ के चलते योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने प्रयागराज से जुड़ी सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। साथ ही प्रयागराज आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार के आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन एक्टिव हो गई है। प्रयागराज से जुड़े सभी जिलों की सीमाओं पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। सभी श्रद्धालुओं को सीमाओं पर रोक लिया गया है। प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ कम होने पर इन सभी श्रद्धालुओं को छोड़ा जाएगा। प्रयागराज में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अमेठी की सीमा सील कर दी गई है। सभी वाहनों को जनपद की सीमा पर रोका गया है, और सिर्फ प्रयागराज से आने वाले वाहनों को एंट्री दी जा रही है। प्रयागराज जाने वाले वाहनों को सीमा पर ही रोक दिया जा रहा है। कई श्रद्धालुओं से भरी बसें अमेठी की सीमा पर रोकी गई हैं। यह कार्रवाई अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर रामगंज थाना क्षेत्र में की जा रही है, और अमेठी-प्रतापगढ़ बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग की गई है।