सद्गुरु कबीर वार्ड क्रमांक 11 से ओमप्रकाश साहू ने अपना सघन जनसंपर्क अभियान चालू किया

जनवरी 31, 2025 - 13:25
 0  39
सद्गुरु कबीर वार्ड क्रमांक 11 से ओमप्रकाश साहू ने अपना सघन जनसंपर्क अभियान चालू किया

अमलेशवर (अश्वनी साहू) . सद्गुरु कबीर वार्ड कम 11 से कांग्रेस के युवा   पार्षद प्रत्याशी ओम प्रकाश साहू  ने  ,नगर पालिका अमलेश्वर  में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद से ही अपने वार्ड क्रमांक 11  ,सदगुरू कबीर वार्ड में अपना सघन जनसंर्क  अभियान चालू कर दिए हैं ,जनसंपर्क अभियान में वे अपने   क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग ,माता, बहनों व युवाओं सभी से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन कर रहे हैं जनसंपर्क अभियान के तहत ओम प्रकाश साहू  को अपने पक्ष में व्यापक  समर्थन मिलता दिख  रहा है व अपने जीत का दावा भी कर रहे हैं ।