नगर पालिका क्षेत्र अमलेशवर डीह से काँग्रेस से तीन पार्षद प्रत्याशी विजयी घोषित

अमलेशवर डीह (अश्वनी साहू )-- नगर पालिका क्षेत्र अमलेश्वर डीह वार्ड क्रमांक 8 ,भक्त माता कर्मा वार्ड से डोमन यादव एवं वार्ड नंबर 9, मां दुर्गा नगर वार्ड से श्रीमति मालती साहू (गिरधर साहू )एवं वार्ड नंबर 11 , सदगुरु कबीर वार्ड से ओम प्रकाश साहू विजयी घोषित हुए हैं तीनों पार्षद प्रत्याशी के विजयी होने पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमलेशवर उमेश साहू ने अपना प्रसन्नता व्यक्त करते हुये तीनों प्रत्याशियों को अपने व काँग्रेस पार्टी के तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए हैं ,साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने मजबूत नेतृत्व व संगठन शक्ति से तीनों सीट को जीतने में कामयाब हुए हैं ,साथ ही तीनों पार्षद प्रत्याशियो को वार्ड वासियों एवं ग्राम वासियों व उनके शुभचिंतको के द्वारा बधाई देने का ताता लगा हुआ है।

फ़रवरी 15, 2025 - 21:28
 0  21
नगर पालिका क्षेत्र अमलेशवर डीह से काँग्रेस से तीन पार्षद प्रत्याशी विजयी घोषित