बिलासपुर - घुटकू मे हुआ शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा, ॐ नमः शिवाय मंत्र का हुआ गुंजायमान

फ़रवरी 4, 2025 - 13:54
 0  142
बिलासपुर - घुटकू मे हुआ शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा,  ॐ नमः शिवाय मंत्र का हुआ गुंजायमान


बिलासपुर -बिलासपुर जिले के सकरी तहसील स्थित ग्राम घुटकू में शिव मंदिर के नव निर्माण के तहत आयोजित एक दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को सुबह से ही मंदिर में शिव मंदिर में आराधना का दौर शुरू हो गया था।उक्त कार्यक्रम धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। आचार्य तुलेश पाठक ने मुख्य यजमान शिवरात्री श्रीवास एवं आयोजक श्री रवि श्रीवास को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग, नंदी की विधिवत स्थापना करते हुए प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करवाया।
श्री रवि श्रीवास ने बताया कि भव्य कलश यात्रा महास्नान, प्राण प्रतिष्ठा, अभिषेक, भव्य श्रृंगार पूजन, हवन पूर्णाहुति हुई प्राण -प्रतिष्ठा के तहत मंदिर परिसर की फूलों से आकर्षक सजावट की गई थी। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया ‌ । यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद आचार्य पंडित तुलेश के निर्देशन में पंडितों ने अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग की प्राण- प्रतिष्ठा की। इस दौरान पूरा मंदिर भगवान के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर महाआरती हुई।

बेलपत्र व जल से शिवजी का मस्तिष्क शीतल रहता और उन्हें शांति मिलती है: 

आरती के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। इस अवसर पर श्रद्घालुओं ने हवन कुंड की परिक्रमा भी की। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भंडारे व महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ो श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण की। शाम 6 बजे से प्रारंभ हुआ भंडारा देर रात तक चला। इस अवसर पर आचार्य तुलेश पाठक  ने बताया कि बेलपत्र से पूजा से लाभ क्यों होता है बेलपत्र और जल से शिव जी का मस्तिष्क शीतल रहता और उन्हें शांति मिलती है।

इसलिए बेलपत्र और जल से पूजा करने वाले पर शिव जी प्रसन्न होते हैं। शिवरात्रि की कथा में प्रसंग है कि, शिवरात्रि की रात में एक भील शाम हो जाने की वजह से घर नहीं जा सका। उस रात उसे बेल के वृक्ष पर रात बितानी पड़ी। नींद आने से वृक्ष से गिर न जाए इसलिए रात भर बेल के पत्तों को तोड़कर नीचे फेंकता रहा। संयोगवश बेल के वृक्ष के नीचे शिवलिंग था। बेल के पत्ते शिवलिंग पर गिरने से शिव जी प्रसन्न हो गये। शिव जी भील के सामने प्रकट हुए और परिवार सहित भील को मुक्ति का वरदान प्राप्त हुआ।कलश यात्रा एवं शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रीमती सुनीता  यादव श्रीमती मीनू यादव श्रीमती रेखा निर्मलकर सहित सैकड़ो महिलाये पूजा मे सम्मिलित हुई l रमेश शांते, भोजराज पटेल मोनू श्रीवास भोलू श्रीवास अमन श्रीवास तिलक वर्मा रवि सोनी नरेन्द्र निर्मलकर राजू साहू भोला निर्मलकर कृष्णा यादव उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित थे l. आयोजक श्री रवि श्रीवास द्वारा समस्त ग्राम वासी को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप सफल बनाने हेतु किये सहयोग के लिए हेतु धन्यवाद ज्ञापित किये l