तात्यापारा वार्ड क्रमांक 36 से छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती हेमा साहू का सघन जनसंपर्क अभियान जारी

फ़रवरी 7, 2025 - 14:36
फ़रवरी 7, 2025 - 15:44
 0  67
तात्यापारा वार्ड क्रमांक 36 से छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती हेमा साहू का सघन जनसंपर्क अभियान जारी
तात्यापारा वार्ड क्रमांक 36 से छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती हेमा साहू का सघन जनसंपर्क अभियान जारी
तात्यापारा वार्ड क्रमांक 36 से छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती हेमा साहू का सघन जनसंपर्क अभियान जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी होने के नाते राजधानी रायपुर नगर निगम का ुचुनावी समर काफी प्रतिष्ठापूर्ण हो गया है। मतदान दिवस 11 फरवरी के  नजदीक आते ही सभी पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में लोगों से डोर टू डोर जनसंपर्क तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में तात्यापारा वार्ड क्रमांक 36 से छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती हेमा साहू का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है, इस दौरान वे सतत लोगों से संपर्क कर रही है। शिक्षित ईमानदार सेवाभावी जुझारू श्रीमती हेमा फणीन्द्र भूषण साहू (महमल्ला) चुनावी समर में पूरे जोश के साथ उतरी हुई है। उन्हें वार्डवासियों का भरपूर सहयोग  व  व्यापक  जन समर्थन  मिलता दिख रहा है, और इन्हीं कारणो से श्रीमती हेमा फणीन्द्र भूषण साहू (महमल्ला)अपनी जीत का दावा कर रही हैं। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ अनिल दुबे राज्य आंदोलनकारी अध्यक्ष छसपा किसान मोर्चा अउ जागेश्वर प्रसाद (संगठन सचिव छसपा), जगदीश साहू (महमल्ला) संतोष श्रीवास, रोहित साहू, श्यामूराम सेन, जेठूराम यादव, भरत लाल यादव, राजेश सिंह बिसेन, त्रिभूवन यादव, अशोक यादव, काविश हैदरी, कल्बे सादिक, सिकन्दर रजा (छोटे पप्पू) सलमान हैदर (सल्लू), कमलेश साहू, बन्धु दुबे, मनोहर राउत, हनुमंत ठाकुर, नरेन्द्र सोनकर, श्रीमती उषा साहू, खुमेश्वरी साहू, रोहिणी ध्रुव, सुषमा भोडेकर, मंजू कन्नौजे, श्रीमती रूब्बी खान, लता विश्वकर्मा, लक्ष्मी निषाद, बेबी बांगडे शामिल रहे।