छत्तीसगढिय़ों के सम्मान में चांदनी साहू मैदान में, किया शहर की मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का वादा, मतदाताओं से कर रही सतत संपर्क

फ़रवरी 7, 2025 - 14:00
 0  19
छत्तीसगढिय़ों के सम्मान में चांदनी साहू मैदान में, किया शहर की मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का वादा, मतदाताओं से कर रही सतत संपर्क

रायपुर नगर निगम चुनाव की सरगर्मी अपने उफान पर है, जिस प्रकार मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, ठीक इसी प्रकार रायपुर नगर निगम चुनाव प्रचार के सियासी तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा। जहां एक ओर महापौर एवं सभी पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में लोगों से जनसंपर्क तेज कर दिये है तो वहीं दूसरी ओर मतदातागण भी अपने पंसद के उम्मीदवार चुनने के लिए तैयार बैठे हैं। चुनाव प्रचार की इसी कड़ी में रायपुर नगर निगम महापौर पद के लिए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से मिलनसार, लोकप्रिय, मृदुभाषी व शिक्षित प्रत्याशी चांदनी साहू चुनावी समर में पूरे जोश के साथ उतरी हुई है। चंादनी साहू शहर की मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का वादा लोगों से कर रही हैं जिससे उन्हें शहर वासियों का भरपूर सहयोग  व  व्यापक  जन समर्थन  मिलता दिख रहा है, और इन्हीं कारणो से चांदनी साहू अपने जीत का दावा कर रही हैं। महापौर प्रत्याशी चांदनी साहू ने किया जनसम्पर्क अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुए उन्होंने कहा की शहर की मूल समस्याओ का करेंगी समाधान, शहर की तालाबों को किया जायेगा प्रदूषण मुक्त, जलभराव क्षेत्रो मे किया जायेगा जलप्रबंधन, नल कनेक्शन व ड्रेनेज सिस्टम मे किया जायेगा सुधार, बिजली व्यवस्था को करेंगे दुरुस्त, शहर को बनायेगे ग्रीन जोन उद्यानों की हरयाली बढ़ाएंगे, सभी 70 वार्डो में सर्व सुविधायुक्त मोहल्ला क्लिनिक का निर्माण कर मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जायेगी, लचर शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाएगा, युवाओं के लिये उन्होंने कहा कि उनके स्वरोजगार की व्यवस्था की जायेगी, शहर के यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जायेगा ताकि अनावश्यक जाम की स्थिति पर काबू पाया जा सके, शहर को प्रदूषण मुक्त किया जायेगा, शहर को पूर्णत: स्वच्छ बनाया जायेगा, नशे के अवैध कारोबार को बंद करवाया जायेगा.