किसान मोर्चा दायरा बढ़ाकर नया रायपुर विधान सभा घोषित कर राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा ने बनाया योगेश पात्रे को अध्यक्ष,खुलेगा कार्यालय छत्तीसगढी भवन के नाम से जाना जायेगा- किसान मोर्चा

फ़रवरी 7, 2025 - 18:32
 0  73
किसान मोर्चा दायरा बढ़ाकर नया रायपुर विधान सभा घोषित कर राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा ने बनाया योगेश पात्रे को अध्यक्ष,खुलेगा कार्यालय छत्तीसगढी भवन  के नाम से जाना जायेगा- किसान मोर्चा

रायपुर।ठा. प्यारेलाल सिंह मार्ग हांडीपारा स्थित छत्तीसगढी भवन में राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे को श्री लालाराम वर्मा जिला अध्यक्ष रायपुर ने प्रस्ताव दिया गया। जिसमें सेवाभावी युवा छत्तीसगढ़िया भाई श्री योगेश पात्रे नया रायपुर निवासी को नया रायपुर विधान सभा परिक्षेत्र जिसमें अभनपुर,मंदीर हसौद,माना,चंपारण, आरंग परिक्षेत्र जोड़कर बनाया गया है जिसके अध्यक्ष होंगे।नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए समाज के नव निर्माण के लिए काम करने का अनुभव साझा करते हुए राज्य आंदोलनकारियों ने दिया जानकारी। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा जिस प्रकार राजधानी में छत्तीसगढी भवन सेवा के नाम पर अपना स्थान बनाया है। उसी प्रकार नया रायपुर में किसान मोर्चा का कार्यालय किसान सेवा- नारायण सेवा के कार्यक्रम में एक वर्ष में पूर्ण करके छत्तीसगढ़ राज्य का रजत जयंती वर्ष में पुरा करेंगे। किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद जिन्होंने मुझे सेवा करने का जबाबदारी दिए हैं उनके विश्वास में खरा उतरकर जनहित मे सेवा का कार्य करूँगा।