कांग्रेस, भजपा के झूठ का राज होगा समाप्त, अब अमलेश्वर में विकास और विश्वास के नए युग कि होगी शुरुआत - हिमांशु शर्मा(शिवसेना)

अमलेशवर (अश्वनी साहू ) --नगर पालिका अमलेश्वर चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु तीनों प्रमुख पार्टियां अपनी अपनी जोर आजमाइश में लगी हुई हैं श्री शर्मा का डोर टू डोर सम्पर्क जारी है ,इसी कड़ी में शिवशेना कल दिनांक 09/02/2025 को अपनी महारैली का आयोजन कर रही है जिसमे शिवशेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी भी शामिल होंगे शिवशेना कि महारैली सुबह 10 बजे से वुड आईलैण्ड से शुरू होकर सभी 18 वार्डों का भ्रमण करते हुए महादेव घाट में समाप्त होगी । जिसमें सभी 18 वार्डों के जनमानस के लोग व सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे व अमलेश्वर कि जनता ने इस बार शिवशेना प्रत्याशी हिमांशु शर्मा को विजय श्री दिलाने का पूरा मन बना लिया है,शिव सेना की कल की महारैली को सफल बनाने के लिये , ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिये शिव सेना के कार्यकर्ता जुट गये हैं ।

फ़रवरी 8, 2025 - 21:34
 0  56
कांग्रेस, भजपा के झूठ का राज होगा समाप्त, अब अमलेश्वर में विकास और विश्वास के नए युग कि होगी शुरुआत - हिमांशु शर्मा(शिवसेना)