मुद्दे एवं नैतिकता से लड़ा चुनाव - हेमा फणींद्र साहू

रायपुर । नगर निगम रायपुर के तात्यापारा वार्ड क्रमांक 36 के प्रत्याशी हेमा फणींद्र साहू ने वार्ड के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए वार्ड में विकास के लिए सेवा का संकल्प लेकर चुनाव लड़ने वाली हेमा फणींद्र साहू ने कहा कि नैतिकता,सिद्धांत,आचार संहिता का साअक्षर पालन करने वाली क्षेत्रीय दल छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हूं। मेरे वार्ड में शांति प्रिय नागरिकों ने मतदान में हिस्सा लेकर चुनावी रूपी यज्ञ को किया है संपन्न, नागरिकों का मैं करतीं हूं आभार। कार्यकर्ता ओर मेरे समस्त पोलिंग एजेंट महिला वर्ग के सभी हैं उनका भी धन्यवाद के साथ आभार सभा को साथ लेकर चलूंगी ऐसा विश्वास दिलाती हूं।

फ़रवरी 11, 2025 - 22:02
 0  30
मुद्दे एवं नैतिकता से लड़ा चुनाव - हेमा फणींद्र साहू