अमलेश्वर : किसके सिर सजेगा ताज फैसला कल

फ़रवरी 14, 2025 - 15:59
 0  100
अमलेश्वर : किसके सिर सजेगा ताज  फैसला कल


अमलेश्वर (अश्वनी साहू )-- 11 फरवरी को नगरी निकायों का चुनाव होकर मतदाताओं का मत,  फैसला पेटी में बंद है जिसका फैसला 15 फरवरी को हो जाना है  इस बीच के समय में सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र का आकलन करते हुए अपने  अपने जीत का दावा पेश कर रहे हैं पर फैसला तो 15 फरवरी को ही होना है ,जिसका बेसब्री से इंतजार प्रत्याशियों के साथ ही आम मतदाताओ  को भी हैं ।
1500 वोट से अधिक मतो से जीतेंगें - मोनू साहू
इस बीच कांग्रेस से अध्यक्ष पद के युवा तेज तरार  प्रत्याशी मोरध्वज मोनू  साहू ने दावा किया है कि वह इस बार के अपने चुनाव में 1500 से अधिक वोटो से जीतकर आएंगे साथ ही 18 पार्षदों में से 9 से 10 पार्षद  भी जीत कर आयेंगें और पूर्ण बहुमत से पालिका में बैठेंगे , जब से मोनू साहू अमलेश्वर में शिव महापुराण  की कथा कराए हैं तब से महिलाओं , पुरुषों एवं युवाओं के बीच अपना अच्छा खासा पैठ बना  चुके हैं  ,साथ ही पिछले बार  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा  क्षेत्र में कराये गये विकास  कार्य ,एवं अमलेशवर को पंचायत से सीधे नगर  पालिका बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किये जाना ,
इन्हीं निष्कर्षो के  आधार पर भी  मोनू साहू अपने जीत को पक्का मान रहे हैं ।
500 से अधिक मतों से जीतेंगे --दयानंद सोनकर
इस बीच भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दयानंद सोनकर जी ने अपने जीत के दावा किया है और कहां है कि ,हम 500 वोटों  से  भी आगे जीत करेंगे और अध्यक्ष के साथ ही हमारे 18 पार्षदों में से कम से कम 12 पार्षद जीते   कर आयेंगे  और पालिका में बहुत ही मजबूत स्थिति  से बैठेंगे ।
दयानंद पिछले सरपंच का चुनाव जीतने एवं अपने पत्नी श्रीमति रेवती सोनकर का पिछले जनपद सदस्य का चुनाव जितने के  अनुभव के साथ ही  अपने पार्टी भारतीय जनता पार्टी की मजबूत संगठन शक्ति के बूते अपने जीत को पक्का मानकर चल रहें हैं ।