विशाल मातृ-पितृ पूजन समारोह आयोजित

रायपुर (अश्वनी साहू ) -- संत श्री आशा राम आश्रम रायपुर में आज शुक्रवार 14 फरवरी प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक श्री ओमकारानंद जी के सानिध्य में परम् पूज्य संत श्रीआशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से भव्य विशाल मातृ-पितृ पूजन समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण: बाल संस्कार केन्द्र के बच्चों द्वारा मातृ-पितृ पूजन दिवस निमित्त भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम वक्तव्य ,भजन ,नाटिका ,नृत्य स्पर्धा ,हजारों की संख्या में सामूहिक मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम ,विशाल भंडारा,का आयोजन किया गया । *????क्योंकि प्रेम तो पवित्र होता है इसलिए आओ मनाएँ सच्चा प्रेम दिवस ~ मातृ देवो भव, पितृ देवो भव, आचार्य देवो भव !* *"????आज साथ हैं, कल नहीं, इसलिए उनकी बातें दिल से सुनो।"* *"अपने माता-पिता के साथ बैठो, उनसे बातें करो, एक दिन वे खामोश हो जाएंगे। उनकी हर इच्छा को समझो, उन्हें खुलकर जीने दो, क्योंकि एक दिन वे तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़ जाएंगे। बार-बार मत टोको, वरना जब वे खामोश हो जाएंगे तो उनकी आवाज सुनने को तरस जाओगे। जितना हो सके, उनकी सेवा करो, उनके आशीर्वाद लो, उनसे माफी माँग लो, क्योंकि जब वे चले जाएंगे, तब पछतावे के सिवा कुछ नहीं रहेगा। उनके साथ हँसो, उनके साथ खाओ, क्योंकि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब वे खाने के लिए भी नहीं आएंगे।"* *????"समय दो, आशीर्वाद लो।"* *"एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, जितना अधिक समय आप अपने माता–पिता के साथ बिताते हैं, उनकी उम्र उतनी ही लंबी होती है। माता और पिता दोनों ही हमारे जीवन के सबसे बड़े आशीर्वाद होते हैं। माता हमें प्यार और देखभाल देती हैं, जबकि पिता हमें प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उनका साथ ही हमें जीवन के सही रास्ते पर चलने की शक्ति देता है। वे दोनों अपने जीवन के सबसे अच्छे पल हमारे साथ बिताना चाहते हैं। हम उन्हें जितना समय देंगे, उतना ही उनका आशीर्वाद हमें मिलेगा और उनकी उम्र लंबी होगी। उनकी मुस्कान ही उनकी सेहत है, इसलिए उन्हें खुश रखें और उनका आशीर्वाद लें।"* *"मात-पिता मुस्कुराए, जीवन संवर जाए।"*

फ़रवरी 14, 2025 - 21:52
 0  13
विशाल मातृ-पितृ पूजन समारोह आयोजित