घुघवा ( क ) सरपंच प्रत्याशी शैलेंद्री ढाल सिंह साहू को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन

फ़रवरी 18, 2025 - 14:00
 0  28
घुघवा ( क ) सरपंच प्रत्याशी शैलेंद्री ढाल  सिंह साहू को मिल रहा व्यापक  जनसमर्थन
घुघवा ( क ) सरपंच प्रत्याशी शैलेंद्री ढाल  सिंह साहू को मिल रहा व्यापक  जनसमर्थन

घुघवा क (अश्वनी साहू )-- पाटन ब्लॉक का घुघवा क ,ग्राम पंचायत एक विशेष ग्राम पंचायत है जो अपने विशेष खूबियो के कारण से अंचल में अपना विशेष स्थान रखता हैं ,वर्तमान में यहाँ सरपंच चुनाव में शैलेंद्री ढाल सिंह साहू एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरी हैं , अपनी चीर परिचित अंदाज से शैलेंद्री साहू बहुत ही मिलनसार ,मृदुभाषी ,सरल सहज ,शिक्षित हैं जिससे शैलेंद्री साहू अपनी गाँव घुघवा क में आम मतदाताओ के बीच जन जन में लोक प्रिय होती जा रहीं , शैलेंद्री साहू डोर टू डोर अपनी जनसंपर्क अभियान सतत जारी रखी है ,जिसे महिलाओं ,पुरुषों एवं युवाओं का व्यापक जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है, जिससे शैलेंद्री साहू अपने जीत को पक्की मानकर चल रही है, शैलेंद्री साहू ने गांव के मतदाताओं को अपनी चुनाव चिन्ह फल लगा नारियल पेड छाप में ज्यादा से ज्यादा मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील कर रही है ,सरपंच बनते ही शैलेंद्री साहू अपने ग्राम पंचायत को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाते हुए वहां की सभी मूलभूत समस्याएं बिजली, पानी ,सड़क ,नाली एवं जरूरतमंद लोगों को आवास, पेंशन सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का अपना वादा दोहरा रही है , साथ ही विद्यालय स्तर की सभी शैक्षणिक समस्याओ को भी हर संभव समाधान किया जायेगा , हमारे ग्राम पंचायत घुघवा को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने की दिशा मे तेज गति से गाँव की विकास कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रही हैं ,इसी के साथ में पुनः शैलेंद्री साहू ने लोगों से अपने चुनाव चिन्ह फल लगा नारियल पेड छाप में ज्यादा से ज्यादा मुहर लगाकर विजयी बनाने के लिए अपील भी कर रही है ।