श्रीमती रितु (छगनू साहू ) बनी ग्राम तेंदुआ की सरपंच

तेंदुआ (रायपुर )-( अश्वनी साहू) -- ग्राम पंचायत तेंदुआ के नवनिर्वाचित सरपंच रितु छगनु साहू ने 503 वोट से जीत दर्ज की जीत का पूरा श्रेय अपनी पूरी टीम व कार्यकर्ताओं को दिया , जीत पश्चात गाँव में आभार रैली निकली गई जिसमें पूरे ग्रामवासी शामिल हुए,और सरपंच श्रीमति रितु साहू की ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ,आगे रितु साहू ने अपनी उद्बोधन में समस्त ग्राम वासियो का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी मतदाताओ का आभार व्यक्त किये और अपनी पंचायत तेंदुआ का चहुमुखी विकास तेज गति से कराने का भरोसा दिलाया ।

फ़रवरी 26, 2025 - 14:13
 0  135
श्रीमती रितु  (छगनू साहू ) बनी ग्राम तेंदुआ की सरपंच
श्रीमती रितु  (छगनू साहू ) बनी ग्राम तेंदुआ की सरपंच