बुढा तालाब में चौपाटी निर्माण का हो रहा विरोध ,ग्रीन आर्मी के सदस्यो ने भी अपना दर्ज कराया विरोध

अप्रैल 1, 2025 - 13:09
 0  88
बुढा तालाब में चौपाटी निर्माण का हो रहा विरोध ,ग्रीन आर्मी के सदस्यो ने भी अपना दर्ज कराया विरोध


  रायपुर  (अश्वनी साहू ) - - बुढा  तालाब में चौपाटी निर्माण के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था  ग्रीन आर्मी  के सदस्यों ने भी  चौपाटी निर्माण के विरोध में आगे आ रहे हैं इसको लेकर  अमलेश्वर  जोन के  ग्रीन आर्मी  के सभी सदस्य गण जिसमे जोन  प्रभारी दिलीप तिवारी अध्यक्ष ऐ आर साहू ,ओम प्रकाश ,पुष्पकर, जितेंद्र सिंह ,व अन्य सभी जोन से वहां के नागरिक  के साथ जाकर जोरदार विरोध दर्ज की।
इन लोगों का एक स्वर में कहना हैं कि चौपाटी बनने से गार्डन में असुरक्षा का माहौल बन सकता हैं ,जिससे यहाँ घूमने के लिये आने वाली माताओ और बहनो को विशेष दिक्कतो का सामना करना  पड सकता हैं ,यह जगह सुबह  शाम घूमने सैर सपाटे के लिये ही उपयुक्त रहेगा ,चौपाटी बनने  से असमाजिक किस्म के लोगो का भी आना जाना लगा रह सकता हैं ,इसलिये गार्डन को ही आक्सीजोन   के रूप में ही रखना  प्रशासन को सर्वोपरि रखना चाहिये ,साथ ही समाजिक क्षेत्रो  में कार्य करने वाले लोगों की बातें व माँग को भी शासन स्तर पर गंभीरत से लेना चाहिये ।
Chhattisgarh