सामूहिक आदर्श विवाह एवँ विशाल कर्मा जयंती के आयोजन के लिये एक जूट हो रहे हैं , साहू समाज , प्रति वर्ष लाखों की भीड में होता हैं वृहद आयोजन

मार्च 3, 2025 - 13:19
 0  87
सामूहिक आदर्श विवाह एवँ विशाल कर्मा जयंती के आयोजन के लिये एक जूट हो रहे हैं , साहू समाज , प्रति वर्ष  लाखों की भीड में होता हैं वृहद आयोजन
सामूहिक आदर्श विवाह एवँ विशाल कर्मा जयंती के आयोजन के लिये एक जूट हो रहे हैं , साहू समाज , प्रति वर्ष  लाखों की भीड में होता हैं वृहद आयोजन
सामूहिक आदर्श विवाह एवँ विशाल कर्मा जयंती के आयोजन के लिये एक जूट हो रहे हैं , साहू समाज , प्रति वर्ष  लाखों की भीड में होता हैं वृहद आयोजन

अमलेशवर डीह (अश्वनी साहू )-- तहसील साहू संघ पाटन , की बैठक अमलेश्वरडीह में रविवार 2 मार्च को आयोजित किया गया। बैठक में 19 एवं 20 अप्रैल को तहसील साहू संघ पाटन के झीट परिक्षेत्र के ग्राम अमलेश्वरडीह में आयोजित होने वाले विशाल कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह के 22 वे वर्ष के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। तैयारी बैठक में कार्यक्रम की प्रारंभिक रूपरेखा तय किया गया। तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा पाटन तहसील के एक एक साहू परिवार जिनके द्वारा 50 रुपए एवं 5 किलो अन्न दान के बदौलत लगातार 22 वर्षों से आयोजन के माध्यम से सैकड़ों जोड़ा का विवाह सम्पन्न करवा चुके है। सामूहिक विवाह के बैनर तले 99 इकाई में निवासरत झेरिया साहू परिवारबक सम्मेलन मूल उद्देश्य है l सामूहिक विवाह के माध्यम से समाजबकी एकता और संगठन की ताकत बढ़ती है l पाटन तहसील के सभी 99 गांवों में कर्मां जयंती का आयोजन किया जाना अनिवार्य किया गया है। इसलिए अब परिक्षेत्रीय स्तर पर कर्मा जयंती का आयोजन नहीं किये जाने का निर्णय तहसील साहू संघ की बैठक में लिया गया । परिक्षेत्र पदाधिकारीगन स्थानीय आयोजन में अतिथि बतौर शामिल होंगे और सामाजिक संदेश वाहक का कार्य करेंगे। पूर्व अध्यक्ष अश्वनी साहू ने कहा साहू समाज सभी समाज को साथ लेकर चलने वाला समाज है। हर व्यक्ति को समाजिक कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति का भागीदारी होनी चाहिए। किसी के ऊपर टीका टिप्पणी करने से बचे। सकारात्मक सोच के साथ अपनी भागीदारी निभाने से आयोजन सफल होता है। बैठक का संचालन महासचिव खेमलाल साहू ने किया। आभार प्रदर्शन कल्याण साहू ने किया। मौके पर प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, सलाहकार अश्वनी साहू,जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू,डॉ गुलाब साहू, मोहन साहू,किशोर साहू,कल्याण साहू,किशन हिरवानी,पूर्व जिला पंचायत सभापति मोनू साहू,गोपेश साहू,रविशंकर साहू, दुलेश्वर साहू,सरिता साहू,गायत्री साहू,विमला साहू,जय साहू,भुनेश्वरी साहू,जागेश्वरी साहू, सुखदेव साहू,गीता साहू,दुलारी साहू,कृष्ण कुमार साहू,बलराम साहू,राजू साहू,रामाधार साहू,ताम्रध्वज साहू,मूलचंद साहू,द्वारिका साहू, डोमन साहू, नवलकिशोर साहू, पत्रकार करन साहू , छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू , जय साहू ,सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।