ग्राम पंचायत तेंदुआ में नवनिर्वाचित पंच, सरपंच का शपथ ग्रहण

मार्च 3, 2025 - 18:58
 0  261
ग्राम पंचायत तेंदुआ में नवनिर्वाचित पंच, सरपंच का शपथ ग्रहण


तेंदुआ ,रायपुर (अश्वनी साहू )--आज दिनांक 03.03.2025 को ग्राम पंचायत तेंदुआ जनपद पंचायत धरसीवां जिला रायपुर (छ. ग. ) में नवनिर्वाचित पंच, सरपंच का शपथ ग्रहण कार्यालय ग्राम पंचायत भवन में किया गया 
कार्यक्रम में उपस्थित नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती रितु छगनू साहू, वार्ड 1 पंच डॉ. तेजराम साहू, वार्ड 2 पंच श्रीमती सरस्वती साहू, वार्ड 3 पंच श्री मनोज तिवारी, वार्ड 4 श्री गौकरण साहू, वार्ड 5 पंच श्रीमती नेहा साहू, वार्ड 6 पंच श्रीमती रूखमणि साहू, वार्ड 7 पंच श्री महेश कुमार साहू, वार्ड 8 पंच श्री यशवंत साहू, वार्ड 9 पंच श्री भोलाराम साहू, वार्ड 10 पंच श्रीमती संगीता साहू, वार्ड 11 पंच श्री गौरव साहू, वार्ड 12 पंच श्रीमती विशाखा साहू, वार्ड 13 पंच श्री महेंद्र साहू, वार्ड 14 पंच श्रीमती कांति बाई साहू, वार्ड 15 पंच श्रीमती राधा बाई ध्रुव, वार्ड 16 पंच श्रीमती मंजू साहू, वार्ड 17 पंच श्रीमती मालती लहरी, वार्ड 18 पंच श्रीमती कामनी साहू, वार्ड 19 पंच श्री छगनू साहू, वार्ड 20 पंच श्रीमती प्रीति यदु सचिव श्री प्रवीण चंद यदु, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री लिलेश लहरी, नलजल ऑपरेटर श्री अभिषेक साहू एवं गांव के वरिष्ठगण श्री रामप्रताप साहू, चिंता साहू,रामचरण साहू, भीखम साहू, मेघु साहू, बुधराम साहू, रामाधीन साहू, दीपक साहू एवं   महिला समूह से श्रीमति हेमलता साहू,रितु साहू ,प्रीति साहू ,भूमिका साहू सहित  अन्य ग्रामवासी तेंदुआ बडी संख्या में  उपस्थित रहें ।