अब अमलेश्वर में दयानंद सरकार, बोले सभी 18 पार्षदों के बीच सामंजस्य बिठाकर अमलेश्वर का विकास करेंगे

मार्च 7, 2025 - 15:08
 0  80
अब अमलेश्वर में दयानंद सरकार, बोले सभी 18 पार्षदों के बीच सामंजस्य  बिठाकर अमलेश्वर का विकास  करेंगे
अब अमलेश्वर में दयानंद सरकार, बोले सभी 18 पार्षदों के बीच सामंजस्य  बिठाकर अमलेश्वर का विकास  करेंगे
अब अमलेश्वर में दयानंद सरकार, बोले सभी 18 पार्षदों के बीच सामंजस्य  बिठाकर अमलेश्वर का विकास  करेंगे


अमलेशवर (अश्वनी साहू ) - अब  अमलेश्वर में दयानंद सोनकर राज चालू हो जाएगा आज 6 मार्च को सभी नवनिर्वाचित भाजपा और कांग्रेस के साथ सभी 18 पार्षदों ने अपने-अपने पद व गोपनीयता का शपथ , पाटन एस डीएम लव केश ध्रूव ने दिलाये ,  इस बीच नव नियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष  दयानंद  सोनकर  ने  अपने उद्बोधन में शपथ ग्रहण में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बोले कि मैं  अपने सभी  18 पार्षदों  01 डाँ आलोक पाल भाजपा , 02 घनश्याम साहू काग्रेस, 03 राजू सोनकर  निर्दली , 04 भेज लाल सोनकर कांग्रेस, 05  दीपक घिंघोडे  कांग्रेस,  06 श्रीमति ललिता  साहू भाजपा , 07 खुबीराज  सोनकर निर्दली ,  08  डोमन यादव कांग्रेस , 09 श्रीमती मालती साहू कांग्रेस , 10 सविता रामनाथ ठाकुर भाजपा , 11 ओमप्रकाश साहू कांग्रेस , 12 श्रीमती लेखनी साहू कांग्रेस , 13  सेवती निषाद कांग्रेस,  14 मीना रानी चेलक  कांग्रेस, 15  यामिनी मनोज यादव बीजेपी,  16 सोहन निषाद भाजपा,  17 हेमलाल साहू कांग्रेस , 18 नीलम मिंज  भाजपा ,के साथ सामंजस्य  बिठाकर अमलेश्वर का विकास किया जाएगा और अमलेश्वर को साफ , स्वच्छ सुंदर शहर बनाया जाएगा ,साथ ही वे बोले कि इतने बडे पद में मैं पहुँच जाऊगाँ मैं सपने मे भी नहीं सोचा  था पर यह मुकाम आप सब के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया हैं , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने अध्यक्ष के साथ सभी नवनिर्वाचित 18 पार्षदों को उनके कार्य  व कर्तव्य का ज्ञान  कराते  हुए  कहा  कि अब आप लोगों की जिम्मेदारी पहले से और ज्यादा बढ़ गया है ,बिना किसी राजनीतिक द्वेश   ( भाजपा -काँग्रेस ) के सभी आम लोगों के काम को ईमानदारी से करते हुए आप सबको अमलेश्वर का चौमुखी विकास करने में अपना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना हैं ।आगे उन्होने  अपने राजनीतिक कैरियर के बारे में पुराने बात को याद करते हुए बताया कि मैं भी 25 साल पहले सबसे पहले भिलाई का  प्रथम  नगर  पालिका  अध्यक्ष बना ,फिर आप लोगों के माया दुलार विश्वास से विधायक बना और आज मैं साँसद की  आसंधि तक पहुंचा हूं ,शपथ ग्रहण में सांसद विजय बघेल ,पूर्व कैबिनेट मंत्री  श्रीमति रामशिला साहू ,पूर्व मंत्री पूनम चंद्राकर , अमलेशवर सी एम ओ श्रीमति प्रीती गुप्ता ,पाटन जनपद के नव नियुक्त  अध्यक्ष कृति नायक,  कुम्हारी  पालिका के अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा,   नीलम चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य ,प्रणव शर्मा जनपद सदस्य ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य  श्रीमति हर्षा चंद्राकर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकमणी  चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर (मंडल अध्यक्ष ) ,उपकार चंद्राकर( प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा ) ,राजेश चंद्राकर ,कैलाश यादव (महामंत्री ) ,फेरहा राम धीवर  (साँसद प्रति निधि )   राजा पाठक  (साँसद प्रतिनिधी ) मोहन साहू (अध्यक्ष युवा मोर्चा ) ,संजय बघेल , लालेशवर साहू ,गिरधर साहू , धर्मेंद्र सोनकर, शिवा साहू ,सुखदेव साहू ,विकास सोनी,श्रीमति  लक्ष्मी देवांगन, रामाधार साहू, दुर्गेश सोनू साहू ,रमेश साहू , चैन सिंह  साहू ,सहित  भाजपा की अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।