प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने प्रमुख सचिव पर्यटन को पत्र भेजकर की थी मांग

*ऐतिहासिक प्रहलाद कुंड का होगा सौंदर्यीकरण* हरदोई। ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले प्रहलाद कुंड का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इस संबंध में प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजकर मांग की थी। समिति ने अपने पत्र में कहा कि प्रहलाद कुंड धार्मिक, सामाजिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है। इसके सौंदर्यीकरण से न केवल धार्मिक महत्व बढ़ेगा। बल्कि यह स्थल हरदोई वासियों के लिए प्रेरणा का केंद्र भी बनेगा। इस मांग को संज्ञान में लेते हुए उप सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने पर्यटन निदेशक लखनऊ को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। शासन ने स्पष्ट किया है कि नियम अनुसार प्रक्रिया अपनाते हुए प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाए। और परिणाम से शासन को अवगत कराया जाए। स्थानीय लोगों ने शासन के इस कदम का स्वागत किया है। और उम्मीद जताई है कि प्रहलाद कुंड का सौंदर्यीकरण होने से यह स्थल न केवल धार्मिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा। बल्कि हरदोई की ऐतिहासिक धरोहर को भी नई पहचान मिलेगी।

सितम्बर 3, 2025 - 17:56
 0  9
प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने प्रमुख सचिव पर्यटन को पत्र भेजकर की थी मांग