सामुहिक आदर्श विवाह की तैयारियों को लेकर ग्राम महुदा में साहु समाज का बैठक सम्पन्न

महुदा ,झीठ (अश्वनी साहू ) -- तहसील साहू संघ पाटन के आदेशानुसार परिक्षेत्रीय साहू समाज झीट के अंतर्गत ग्राम अमलेंश्वर (डीह) में दिनांक 19 अप्रैल व 20 अप्रैल 2025 को होने वाले सामुहिक आदर्श विवाह एवँ विशाल कर्मा जयंती की तैयारी को लेकर आज ग्राम महुदा कोपेडीह झीट व ग्राम पाहंदा में स्थानीय साहू समाज का बैठक रखा गया जिसमें भक्त माता कर्मा के आरती उपरांत बैठक प्रारंभ हुआ जिसमें तहसील साहू संघ पाटन के नेतृत्व में होने वाले 22वाँ सामुहिक आदर्श विवाह ग्राम अमलेश्वर (डीह) के पावन धरा में सम्पन्न होना हैं ,जिसकी तैयारियां पुरे पाटन छेत्र के प्रत्येक गांव पर साहु समाज की बैठक लेकर किया जा रहा है , बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला प्रतिनिधि श्री गंगादिन साहू जी ,तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष श्री दिनेश साहू जी ,सचिव श्री रामनारायण साहू जी, परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री कल्याण साहू जी, संयोजक श्री राजू साहू जी ,गिरजानंद साहू जी युगल किशोर साहू जी, मिडिया प्रभारी परस राम साहू जी, संगठन सचिव श्री मति गायत्री साहू ,श्री मति गीता साहू, मंधुकाता साहू, राजेश्वरी साहू एवं स्थानीय समाजिक बंधु गण पुर्व सरपंच मनोज साहू ,उपाध्यक्ष श्री रामु राम साहू, संयोजक वाशु साहू, श्री राधे लाल साहू रामबिशाल साहू ,दुष्यंत साहू, सखाराम साहू ,मंशाराम साहू , जीधन‌साहू एवं बड़ी संख्या में समाजिक बंधु गण उपस्थित रहे , सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यक्रम में लोगो की अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी स्थानीय स्तर पर व्यापक तैयारी किया जाय ।

मार्च 10, 2025 - 08:32
 0  138
सामुहिक आदर्श विवाह की तैयारियों को लेकर ग्राम महुदा में साहु समाज का बैठक सम्पन्न
सामुहिक आदर्श विवाह की तैयारियों को लेकर ग्राम महुदा में साहु समाज का बैठक सम्पन्न
सामुहिक आदर्श विवाह की तैयारियों को लेकर ग्राम महुदा में साहु समाज का बैठक सम्पन्न