वक्ता मंच प्रशामक देख रेख गृह पहुंचा

मार्च 26, 2025 - 17:02
 0  31
वक्ता मंच प्रशामक देख रेख गृह पहुंचा
वक्ता मंच प्रशामक देख रेख गृह पहुंचा
वक्ता मंच प्रशामक देख रेख गृह पहुंचा

रायपुर l प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आज रायपुर के सुंदर नगर स्थित प्रशामक अतिथि गृह के बुजुर्गों के मध्य रात्रि भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ l श्रीमती मंजूषा भक्ता के जन्मदिन पर उनके द्वारा वक्ता मंच के माध्यम से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में प्रमुख बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर समयदान किया तथा इस पुण्य कार्य में सहभागिता दर्ज की l आज इस अवसर पर यातायात प्रशिक्षक टी के भोई, शुभम साहू,राजा राम रसिक, सी एल दुबे, उमा स्वामी, परम कुमार, आशीष शुक्ला, लक्ष्मीकांत वैष्णव, ज्योति शुक्ला, पूर्णेश डडसेना, जागृति मिश्रा, विजया श्री स्वामी, रिया ठाकुर, बलजीत कौर, जसपाल सिंह, शिल्पी दुबे सहित अनेक प्रबुद्धजनो ने गरिमापूर्ण उपस्थिति प्रदान कर अगले कुछ घंटे बुजुर्गों के साथ सांस्कृतिक एवं साहित्यिक वातावरण में बिताये l