स्वर्गीय गीता साहू की आत्मा बरगद पेड़ के रूप में लंबे समय तक दिखाई देगा , दशगात्र कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने बरगद के पौधे उनके परिजनो को भेंट किये

तेलीगुंडरा (पाटन ) -- तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार साहू की स्वर्गीय माता गीता साहू की दशगात्र कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने बरगद के पौधे भेंट कर उसे उचित जगह लगाने का निवेदन किया ,जिससे कि स्वर्गीय गीता देवी की आत्मा बरगद पेड़ के रूप में उनकी स्मृति को लंबे समय तक संजोए जा सके , उसे याद किया जा सके स्वर्गीय गीता देवी का जीवन अपनी शाँत सरल ,मिलनसार प्रवृति की बहुमुखी प्रतिभा की धनी महिला थी ।छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति लोगों को निरंतर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जोड़ने का प्रयास करते आ रहे हैं ,जिससे हमारे आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगे और पर्यावरण साफ स्वच्छ हो सके ,स्वच्छ पर्यावरण के बिना इस धरती में रहने वाले सभी जीवो का सुख पूर्वक जीवन जिने की कल्पना करना बेइमानी ही होगा ,इसलिए हम सबको ज्यादा से ज्यादा अपने आसपास पेड़ पौधे लगाना ही होगा ,समिति शोकाकुल परिवार को भी अपने प्रिय जनों की स्मृति को बनाए रखने के लिए पीपल व बरगद की पौधे भेंट करते आ रहे हैं ज्ञात हो कि इस बडे पेड की आयु 150 से 200 सालो के बीच रहता हैं ,वही दूसरी ओर समिति लोगों को उनके शादी उत्सव, जन्मोत्सव, शादी सालगिरह, गृह प्रवेश जैसे कार्यक्रमो में भी निरंतर पौधे भेंट करते आ रहे हैं ,स्वर्गीय गीता साहू के स्मृति में पौधे भेंट उनके बड़े सुपुत्र श्री दिनेश साहू तहसील साहू संघ अध्यछ पाटन को सौंपा गया और उसे उचित जगह लगाकर उसका संरक्षण करने का निवेदन किया गया, पौधा भेंट के समय छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू , डॉ सुरेश साहू (वरिष्ठ सदस्य ) , डाँ हिमाँचल साहू ,डॉ गुलाब साहू (तहसील उपाध्यक्ष ) , पूर्व तहसील अध्यक्ष पाटन व वरिष्ठ सदस्य गंगादीन जी साहू ,किशोर साहू (संगठन सचिव ) देवनारायण साहू (कोषाध्यक्ष ) ,यशवंत साहू ( परिक्षेत्रीय उपा -अध्यक्ष ,तेलीगुंडरा ) , कमलेश साहू ,तरीघाट सरपंच एवं वरिष्ठ सामाजिक सदस्य श्रीमती चंद्रिका साहू ,श्रीमति द्रोपदी साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

मार्च 30, 2025 - 22:34
 0  170
स्वर्गीय  गीता साहू की आत्मा बरगद पेड़ के रूप में लंबे समय तक दिखाई देगा , दशगात्र  कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति  ने बरगद के पौधे उनके परिजनो को  भेंट किये
स्वर्गीय  गीता साहू की आत्मा बरगद पेड़ के रूप में लंबे समय तक दिखाई देगा , दशगात्र  कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति  ने बरगद के पौधे उनके परिजनो को  भेंट किये