किसान से पार्षद बने सोहन निषाद को पालिका परिषद में जल विभाग का प्रमुख दायित्व मिला

मार्च 31, 2025 - 16:32
मार्च 31, 2025 - 16:36
 0  58
किसान से पार्षद बने सोहन निषाद को पालिका परिषद में जल विभाग का प्रमुख दायित्व मिला

अमलेशवर (अश्वनी साहू ) - नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में अध्यक्ष दयानंद सोनकर ने अपने पार्षदों को विभाग का बंटवारा कर दिए हैं इसी कड़ी में किसान से पार्षद बने  व सब्जी का विशेष खेती करने वाले सोहन निषाद को उसके कृषि कार्य में विशेष रुचि एवं उसके अनुभव को देखते हुए जल विभाग का विशेष कार्य सौंप दिए हैं जल विभाग मिलने से सोहन निषाद बहुत खुश है क्योंकि वे 
 खेती-बाड़ी  के काम में जल का विशेष  समायोजन  करते ही आ रहे हैं ,और कृषि कार्य में यह  एक बहुत ही  महत्वपूर्ण जरुरी काम रहता हैं ,जिससे फसल का उत्पादन सही ढंग से हो ।
आगे सोहन निषाद ने कहा कि  हमारे अमलेशवर पालिका क्षेत्र के सभी गाँवो में लोगो को पीने के लिये स्वच्छ साफ व शुद्ध जल पहुँचाना मेरा विशेष प्राथमिकता रहेगा ।
सोहन निषाद का जल विभाग का विशेष दायित्व मिलने से उनके समर्थको में खासा उत्साह हैं ।