डॉ. अश्विनी साहू को अमलेश्वर प्रेस क्लब महासचिव बनने पर डहरचला न्यूज पोर्टल परिवार की हार्दिक बधाई

मार्च 31, 2025 - 18:18
 0  39
डॉ. अश्विनी साहू को अमलेश्वर प्रेस क्लब महासचिव बनने पर डहरचला न्यूज पोर्टल परिवार की हार्दिक बधाई

अमलेशवर। नगर पालिका क्षेत्र अमलेश्वर में अंचल के पत्रकार साथियों ने मिलकर प्रेस क्लब का गठन कर किए हैं। जिसमें पत्रकार डॉ. अश्विनी साहू को महासचिव बनने पर डहरचला डॉट कॉम न्यूज परिवार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। डॉ. साहू को बधाई देते हुए डहरचला परिवार के संपादक मुकेश टिकरिहा एवं समाचार संपादक एकांतप्रिय चौहान ने आशा व्यक्त किया है कि आपके मनोनयन से समाज को गति मिलेगी और आप जैसे ईमानदार एवं कर्मठ साथी के सहयोग से अमलेश्वर प्रेस क्लब मजबूत होगा। सभी नव पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई।