छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति फड मुंशी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

अप्रैल 5, 2025 - 14:31
 0  19
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति फड मुंशी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

कल दिनांक 04अप्रेल2025को फंड मुंशी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक प्रांताध्यक्ष श्री गोपालराम सिंन्हा जी की अध्यक्षता में गुरू घासीदास सांस्कृतिक भवन न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में सम्पन्न हुआ। श्री रमेश यदू को प्रांतीय संयोजक नियुक्त किया गया तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 1)भाजपा सरकार ,विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में किए गए वादे बिंदु क्रमांक -11 के तहत कमिशन के अतिरिक्त तेंदूपत्ता प्रति फंड मुंशी 25000/रूपए सालाना दिया जाय 2) तेंदूपत्ता फंड मुंशीयो की प्रतिवर्ष नियुक्ति बंद किया जाए 3) तेंदूपत्ता प्रबंधकों के हड़ताल को हमारे संघ द्वारा समर्थन नहीं दिया जायगा 4) आगामी 10अप्रेल2025को बस्तर सम्भाग के फडमुंशीयो की बैठक कोंडागांव में होगी जिसमें आगामी रणनीति तैयार किया जाएगा। 5) आगामी दिनों में जिला मुख्यालय नारायणपुर में सरकार से घोषणापत्र के वादे पूरे करने की मांग को लेकर विशाल जनसभा आयोजित किया जाएगा जिसमें माननीय वन मंत्री श्री केदार कश्यप जी को आमंत्रित किया जायगा। 6) आज की बैठक में सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदू जी को प्रांतीय संयोजक नियुक्त किया गया है। बैठक में उपस्थित रहे छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश महासचिव श्री उमाकांत वर्मा जी, प्रदेश सहसचिव एवं भाजपा नेता श्री विनोद भारती जी के अलावा प्रांतिय पदाधिकारी गण - अध्यक्ष श्री गोपाल राम सिंन्हा,संरक्षक श्री विनोद सिंन्हा, प्रांत सचिव आशाराम शिव,प्रांत सहसचिव मकुंद चंद्रवंशी,प्रांत कोषाध्यक्ष गणेश राम ध्रुव,प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी पैकरा, मिडिया प्रभारी चेतन गोस्वामी,सनत कुमार ध्रुव, ईश्वर राम यादव, श्रीमती प्रमिला, वासुदेव साहू,पियाराम सिंन्हा,चैनसिंह वैद्य,रतन सिंह नाग,प्रशांत मरकाम, सुकदेव नेताम,बरातूराम नेताम,कामेश्वर पटेल,खेमराज यादव, नवल-किशोर यादव, ओमप्रकाश नेताम, विनोद मांझी,श्रीधर सेठीया,साहनी राम कलुंगा,लखन यादव,सुकुराम मोडिया, सुरजीत सेठिया,सुरेश कुमार बेक,संगीतराम यादव,मन्नूराम नाग,रामूशोरी,जागेश्वर मरकाम, गजेन्द्र कुमार मांझी,भुजबल मरकाम,के साथ और भी सैकड़ों पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर आगे की रणनीति पर विचार किया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रांत संयोजक श्री रमेश यदू ने कहा जब तक हमारे तेंदूपत्ता फंड मुंशी संघ की मांग पुरा नही होगा तब तक हमारा प्रयास जारी रहेगा । सर्व समाज महासंघ के पदाधिकारी एवं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश संरक्षक श्री विनोद भारती जी ने कहा कि वर्तमान में 7200/रूपए सालानाअर्थात 600/प्रतिमाह प्रति फंड मुंशी को मानदेय दिया जा रहा है जो आज की मंहगाई में बहुत ही कम है आज की बैठक में फडमुंशीयो की जायज मांगों को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया जाएगा । प्रांताध्यक्ष श्री गोपालराम सिंन्हा जी ने कहा इस पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप जी से कई दौर की चर्चा हुआ है, मंत्रालय के उच्च अधिकारियों की बैठक में भी विचार विमर्श किया गया है पर अब तक आदेश जारी नहीं किया गया है जिसके लिए उपरोक्त निर्णय लिया गया है।मंच संचालन प्रांत संरक्षक श्री विनोद सिंन्हा ने किया, मंचस्थ पदाधिकारियों एवं श्री उमाकांत वर्मा जी ने भी संघ के मांगों का समर्थन किया। उपस्थित सभी सदस्यों को प्रांताध्यक्ष के द्वारा आभार धन्यवाद ज्ञापित किया गया।