मोनालिसा का साड़ी लुक और क्लासिक गानों पर Reels वायरल

अप्रैल 14, 2025 - 18:51
 0  46
मोनालिसा का साड़ी लुक और क्लासिक गानों पर Reels वायरल

मोनालिसा का नाम आते ही सोशल मीडिया पर वायरल Reels की चर्चा अपने आप शुरू हो जाती है. बॉलीवुड गानों पर रील बनाने से लेकर एक्टिंग और डांस तक महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के वीडियो ने इंटरनेट पर जमकर व्यूज बटोरे हैं. सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वह अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक और पुराने बॉलीवुड गानों पर बनाए गए Reels के चलते लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.

हाल ही में मोनालिसा ने सफेद रंग की खूबसूरत साड़ी पहनकर चार रील्स अपलोड की हैं, जिसमें वह 1950 से लेकर 2000 के दशक तक के आइकोनिक गानों पर लिप्सिंग और एक्टिंग करती नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये ट्रेडिशनल अंदाज़ और उनकी नैचुरल ब्यूटी बहुत भा रही है.

एक Reel में उन्होंने फिल्म ‘विवाह’ के मशहूर गाने ‘दो अनजाने अजनबी’ पर शानदार लिप्सिंग की है. इस वीडियो में मोनालिसा ने मिनिमल मेकअप, इयररिंग्स और साड़ी के सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक से यूजर्स का दिल जीत लिया.

आखिरी रील में उन्होंने लता मंगेशकर के गाए ‘तेरे होठों पर अपनी मुस्कान रख दूं’ पर अद्भुत अंदाज़ में परफॉर्म किया है. दिलचस्प बात यह है कि इन सभी रील्स में उन्होंने एक ही साड़ी पहनी हुई है, लेकिन हर वीडियो में उनका अंदाज़ और एक्सप्रेशन बिल्कुल अलग और यूनिक दिख रहा है.

कमेंट सेक्शन में फैंस दिल वाले इमोजी और तारीफों की बौछार कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उन्हें ‘रॉ और नेचुरल ब्यूटी’ कहा, तो किसी ने लिखा, ‘आजकल की एक्ट्रेसेस को देखो और एक मोनालिसा को.’