पाटन तहसील साहू संघ के नाराज पदाधिकारियों को अन्तत: मुख्यमंत्री निवास कार्यालय का बुलावा

अप्रैल 15, 2025 - 15:17
 0  128
पाटन तहसील  साहू संघ  के नाराज पदाधिकारियों को अन्तत: मुख्यमंत्री निवास कार्यालय का बुलावा

 अमलेशवर डीह  (अश्वनी साहू ) - दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर डीह में तहसील साहू संघ पाटन के तत्वधान में 19 और 20 अप्रैल को विशाल कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया है। जंहा प्रदेश स्तर के नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, आयोजन बहुत ही वृहद रूप में होता हैं जिसमे पाटन तहसील सहित साहू समाज के साथ ही  अन्य  क्षेत्र के लोग भी कार्यक्रम में शामिल होते हैं ,जिसमें साहू समाज के साथ ही अन्य समाज के लोग भी शामिल होते हैं ,जिससे कार्यक्रम में लोगों की भीड लाखों की संख्या में हो जाता हैं ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को कार्यक्रम में शामिल होने  के लिए तहसील साहू संघ पिछले काफी दिनों से प्रयास रत थे , जिन लोगों को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से मिलने का  उचित  समय नहीं दिया जा रहा था, जिससे तहसील साहू संघ के तेज तरार  अध्यक्ष श्री दिनेश साहू ने अपना गहरी नाराजगी व्यक्त किया था ,  ज्ञात हो कि तहसील स्तरीय इस वृहद कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होते आ रहे हैं ,स्वयँ वर्तमान  मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय जी भी पिछले साल  सन् 2024 में ग्राम पतोरा के  सामूहिक आदर्श विवाह समारोह व कर्मा जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो चुके हैं ,अंततः  मुख्यमंत्री निवास से तहसील साहू संघ  के नाराज  पदाधिकारीयो  को सहर्ष मानीय मुख्यमंत्री जी से   मिलने का समय  मिला  , और सभी सामाजिक बंधुओ ने मिलकर माननीय मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में बतौर  मुख्य अतिथि शामिल होने का अपना आमंत्रण दिया , जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने उचित समय निकाल कर अमलेशवर डीह कार्यक्रम में शामिल होने का  अपना भरोसा दिलाया हैं , तहसील  संघ के पदाधिकारियों ने पूर्व  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा साहू समाज भवन निर्माण  के लिए 50 लख रुपए की जो राशि स्वीकृत किये थे ,उसे वर्तमान सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया हैं उस   राशि को अविलंब पुन: जारी करने का निवेदन किया गया  जिससे पुनः साहू समाज के हित में  भवन को बनाया जा सके ,  जिस पर माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  ने  शीघ्र ही सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा संघ के पदाधिकारीयो  को दिलाया है।
मौके पर तहसील  साहू संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख सुरेंद्र साहू, तहसील साहू संघ पाटन के महासचिव खेमलाल साहू, रामाधार साहू, हरिशंकर साहू, सुखदेव साहू, तहसील साहू संघ पाटन के मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी मौजूद रहे ।