समाजसेवी सेवाराम साहू को गृह प्रवेश पूजा में उपहार में भेंट किए बादाम पौधे छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति की पहल

अप्रैल 15, 2025 - 15:19
 0  102
समाजसेवी सेवाराम साहू को गृह प्रवेश पूजा में उपहार में भेंट किए बादाम  पौधे छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति की पहल

अमलेशवर डीह -- छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ने ग्राम अमलेश्वर डीह के निवासी समाजसेवी श्री सेवाराम साहू को उनके नवनिर्मित घर की, गृह प्रवेश पूजा कार्यक्रम में स्वस्च्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए बादाम की सुंदर पौधे भेंट किया ,और उसे उचित जगह लगाने का निवेदन किया पौधा भेंट के समय श्री सेवाराम साहू, श्रीमती तीजबति साहू ,श्रीमती कुंती साहू ,श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती वंदना साहू ,सुश्री मोनी साहू , वंशु साहू एवं शरण पाल साहू , जय प्रकाश साहू ,कुणाल साहू उपस्थित रहे ज्ञात हो कि श्री सेवाराम साहू अमलेश्वर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू व उमेश साहू जी की बड़े पिताजी हैं ।