20 अप्रेल को कर्मा जयंती महोत्सव एवँ सामूहिक आदर्श विवाह समारोह अम्लेशवरडीह में विशाल हड्डी एवं दर्द निवारण शिवर का होगा आयोजन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पीड़ा विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. वट्टी रहेंगे मौजूद*

अमलेशवर डीह (अश्वनी साहू ) -- पुराने से पुरानी शरीर के सभी प्रकार के दर्द का इलाज बिना किसी ऑपरेशन के संभव है! अगर आप भी सिरदर्द, कैंसर पेन, गर्दन दर्द, स्लिपडिस्क, कंधे का दर्द, सायटिका, कमर दर्द, घुटने का दर्द, एड़ी का दर्द, हाथ या पैर की झुनझुनी, ट्रायजेमिनल न्यूरेल्जिया इन सभी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो रविवार, 20 अप्रेल 2025 को तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम ग्राम अम्लेशवरडीह में विशाल हड्डी एवं दर्द निवारण शिवर में पहुंच कर निःशुल्क परामर्श जांच चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकते हैं यहां न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड पैन केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर और *छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पीड़ा विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. सीपी वट्टी* मौजूद रहेंगे जो एडवांस पैन मैनेजमेंट, शरीर के सभी प्रकार के दर्द के उपचार की नई चिकित्सा पद्धति से उपचार करेंगे और सलाह देंगे। इस तकनीक की खास बात यह है कि इसमें शरीर के गंभीर दर्द का *इलाज बिना किसी ऑपरेशन या चीड़ फाड़ के संभव* है। तहसील साहू संघ चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डाँ सुरेश साहू एवँ छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू ,डाँ हिमाँचल साहू ,डाँ बुद्धेशवर साहू ,ने लोगों से अपील किये हैं कि उक्त नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ लेंवें ।

अप्रैल 17, 2025 - 21:52
 0  70
20 अप्रेल को कर्मा जयंती महोत्सव एवँ सामूहिक आदर्श विवाह समारोह  अम्लेशवरडीह में विशाल हड्डी एवं दर्द निवारण शिवर का होगा आयोजन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पीड़ा विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. वट्टी रहेंगे मौजूद*