साहू समाज के गौरव ,उपमुख्यमंत्री अरूण साव 20 अप्रेल को अमलेशवर डीह कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगें शामिल

अमलेशवर डीह (अश्वनी साहू ) -- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री साहू समाज के गौरव अरुण साहू जी 20 अप्रैल को ग्राम अमलेश्वर डीह महादेव घाट ,तहसील पाटन में ,तहसील स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे । उप मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर सामाजिक पदाधिकारियों एवं आम लोगों में खासा उत्साह है

अप्रैल 20, 2025 - 08:26
 0  82
साहू समाज के गौरव ,उपमुख्यमंत्री अरूण साव 20 अप्रेल  को अमलेशवर डीह कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि  होंगें शामिल