तहसील स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह समारोह व कर्मा महोत्सव में डॉक्टर छत्रपाल वट्टी व डॉ तिलेश खुसरो उपमुख्यमंत्री अरुण साहू के हाथों हुए सम्मानित

अप्रैल 21, 2025 - 17:07
 0  80
तहसील स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह समारोह व कर्मा महोत्सव  में डॉक्टर छत्रपाल वट्टी व डॉ तिलेश  खुसरो उपमुख्यमंत्री अरुण साहू के हाथों हुए सम्मानित
तहसील स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह समारोह व कर्मा महोत्सव  में डॉक्टर छत्रपाल वट्टी व डॉ तिलेश  खुसरो उपमुख्यमंत्री अरुण साहू के हाथों हुए सम्मानित

अमलेशवर (अश्वनी साहू ) -- पाटन तहसील स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह एवं कर्मा महोत्सव का आयोजन 19 व 20 अप्रैल को महादेव घाट अमलेश्वर डीह में संपन्न हुआ जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पाटन तहसील चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से किया गया जिसमें न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर छत्रपाल वट्टी एमडी न्यूरो एनसथीसिया व डॉ तिलेश खुसरो एमडी छाती रोग विशेषज्ञ ने अपने हॉस्पिटल टीम के साथ सहयोग किया जिसमें दूर दराज से आए मरीजो का नि:शुल्क सलाह व उपचार किया गया इतनी भीषण गर्मी में डॉक्टर छत्रपाल वटी एवं डॉ तिलेश खुसरो द्वारा शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य उपचार करने से तहसील साहू संघ के पदाधिकारियो श्री दिनेश साहू तहसील अध्यक्ष ,खेमलाल साहू महासचिव ,किशन हिरवानी ,गंगादिन साहू ,डुलेशवर साहू ,हरिशंकर साहू ,ओमप्रकाश साहू ,उमेश साहू ,रामाधार साहू ने डाँ वट्टी व डाँ खुसरो के कार्यों की सराहना किया गया ,जिससे दोनों चिकित्सको को कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथी माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों मोमेंटो एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । सम्मानित करने के समय तहसील चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ सुरेश साहू एवं छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डाँ हिमाँचल साहू , डॉ रूपेश साहू ,डॉ बुद्धेश्वर साहू एवं डॉ यमंक साहू ( फिजियोथेरेपिस्ट )उपस्थित रहे ।