सामूहिक आदर्श विवाह कराने के साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष संदेश दे रहा है तहसील साहू संघ पाटन 24 नवदंपतियो सहित 500 लोगो को भेंट किये बादाम व जामुन के पौधे

अप्रैल 21, 2025 - 17:54
 0  61
सामूहिक आदर्श विवाह  कराने  के साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष  संदेश दे रहा है तहसील साहू संघ पाटन 24 नवदंपतियो सहित 500 लोगो को भेंट किये बादाम व जामुन के पौधे
सामूहिक आदर्श विवाह  कराने  के साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष  संदेश दे रहा है तहसील साहू संघ पाटन 24 नवदंपतियो सहित 500 लोगो को भेंट किये बादाम व जामुन के पौधे
सामूहिक आदर्श विवाह  कराने  के साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष  संदेश दे रहा है तहसील साहू संघ पाटन 24 नवदंपतियो सहित 500 लोगो को भेंट किये बादाम व जामुन के पौधे
सामूहिक आदर्श विवाह  कराने  के साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष  संदेश दे रहा है तहसील साहू संघ पाटन 24 नवदंपतियो सहित 500 लोगो को भेंट किये बादाम व जामुन के पौधे

अमलेशवर डीह (अश्वनी साहू ) -- पाटन तहसील स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह एवं कर्मा जयंती महोत्सव 19 व 20 अप्रैल को अमलेश्वर डीह में संपन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी नव दंपतियों को बादाम और जामुन के पौधे भेंट किया और उसे उचित जगह अपने शादी की यादगार पल को बनाए रखने के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देने के लिए उचित जगह लगाने का निवेदन किया गया ,साथ ही समिति द्वारा आम लोगों को भी 500 नग बादाम व जामुन के पौधे भेंट किए गए छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति अंचल में अपने स्वयं के खर्चे पर पौधे तैयार कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए एवं आम लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जोड़ने के लिए नि:शुल्क पौधे देते आ रहे हैं छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ने पाटन तहसील के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियो का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया हैं जिन लोगों ने विगत पिछले 8 वर्षों से आदर्श विवाह समारोह एवं कर्मा महोत्सव में सभी नव दंपतियों को पर्यावरण मित्र समिति के माध्यम से पौधे देने के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं ।पौधा भेंट करने के समय तहसील के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री दिनेश साहू तहसील अध्यक्ष ,खेमलाल साहू महासचिव किशन हिरवानी , हरिशंकर साहू ,गंगा दिन साहू पूर्व अध्यक्ष अश्वनी साहू ,डुलेशवर साहू , ओम प्रकाश साहू (नगर पालिका उपाध्यक्ष ),उमेश साहू(पूर्व अध्यक्ष ) , रामाधार साहू ,जूगनू साहू सहित अन्य उपस्थित रहे ,साथ ही साथ तहसील संघ चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ सुरेश साहू ,डॉ हिमाचल साहू, डॉ रूपेश साहू ,डॉ बुद्धेश्वर साहू , डाँ यमंक साहू ,संजू साहू ,मुकेश टिकरिया, सहित बाल पर्यावरण मित्र साथी तोरण साहू ,अनूज साहू ,जग्गू सूत्रधारी ,लक्की मेश्राम ,सागर साहू उपस्थित रहे कार्यक्रम में पूर्व जिलापंचायत सदस्य मोनू साहू को भी उनके शादी साल गिरह के उपलक्ष्य में उपहार में बादाम की पौधे भेंटकर उक्त पौधे को उचित जगह लगाने का निवेदन किया गया