सीजी बोर्ड परीक्षा में केआईटी ग्रुप आँफ एजुकेशन का उत्कृष्ट परिणाम संस्था के प्रति बच्चों व पालकों का बढा विश्वास

सी. जी. बोर्ड परीक्षा में केआईटी अमलेश्वर डीह ( Ashwani Sahu ) --मा.शि.मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा, सत्र 2024-25 में केआईटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन का उत्कृष्ट परिणाम रहा है। ज्ञात हो संस्थान की छात्रा नूतन वर्मा का दसवीं बोर्ड 97.83 प्रतिशत के साथ प्रदेश में नौवां स्थान रहा है। कक्षा दसवीं में संस्थान के विद्यार्थी आकांक्षा सोनी 92.4%, वोनिका दीवान 88.3%, ईशा यादव 88.16%, ललिता सिंगौर 82%, रेशमी चक्रधारी 81.16% के साथ उत्तीर्ण हुए। साथ ही कक्षा बारहवीं में संस्थान के विद्यार्थी टिकेश वर्मा 86.8%, दुर्गा देवांगन, 86.6% डेनियल गायकवाड़ 83%, अनुराधा देवांगन 83%, सारांश सिंग 81.4%, मोनिका साहू 80.8 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए तथा संस्थान का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। संस्थान के डायरेक्टर यश साहू ने सभी विद्यार्थियों को बधाई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं देते हुए कहा यह परिणाम विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के मेहनत का परिणाम है। हमारी संस्थान सदैव कम फीस में बेहतर शिक्षा देने के लिए संकल्पित है। आगे भी मेहनत करते हुए क्षेत्र के विद्यार्थियों तक अच्छी शिक्षा पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। संस्थान के शिक्षकगण सुरेन्द्र यादव, श्रीमती उर्वशी साहू, रेशमी साहू, अभय राज, छन्नू साहू, रेणुका, पूजा देवांगन, पायल यदु, अभिषेक साहू, करण देवांगन, खिलेश ठाकुर, ऋतिक ठाकुर आदि ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । न्यूनतम फीश लेकर बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण पढाई व बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर बहुत से बच्चो के पालको ने संस्था के डायरेक्टर यश साहू को अपना बधाई व शुभकामनाएँ दिये हैं।

मई 14, 2025 - 15:36
मई 14, 2025 - 19:21
 0  371
सीजी बोर्ड परीक्षा में  केआईटी ग्रुप आँफ एजुकेशन का उत्कृष्ट परिणाम संस्था के प्रति बच्चों व पालकों का बढा  विश्वास