श्री राम कथा महोत्सव अमलेश्वर में आज होगा रामजन्मोत्सव , अहिल्या उद्धार एवं राम जानकी विवाह प्रसंग

अमलेश्वर (अश्वनी साहू ) -- आज 29 अप्रैल को श्री राम कथा महोत्सव में राम जन्मोत्सव , अहिल्या उद्धार एवं राम जानकी विवाह का विस्तार से व्याख्यान पंडित युवराज पांडे जी के मुखारविंद से अमलेशवर अंचल के साथ ही दूर-दूर से आए हुए श्री राम भक्त प्रेमी लोगों को सुनने को मिलेगा ,आज कथा प्रसंग का तिसरे दिन हैं जो अनवरत 3 मई तक चलेगा । कथा प्रसंग के दूसरे दिन छ.ग.प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी , वरिष्ठ काँग्रेस नेता गिरिश देवाँगन ,व दुर्ग जिले के नव निर्वाचित जिला काँग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकूर जी ,धरमैंद साहू श्रीराम कथा रसपान करने के साथ ही कथा स्थल में कथावाचक पंडित युवराज पांडे से व्यासपीठ में जाकर उनके स्वागत करते हुये पंडित जी से आशिर्वाद भी लिये और प्रदेश वासियों के लिये सुख समृद्धि की कामना भी किये ,इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ संतों की भूमि है यहां बड़े-बड़े साधु संत हुए और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाया है , उन्होने ढोंगी किस्म के साधु संतो पर कटाक्ष भी किये हैं , आयोजन समिति के मुखिया महैन्द्र साहू ने अंचल के सभी राम भक्तो से निवेदन किये हैं कि निर्धारित कथा समय दोपहर 3 से 7 बजे के बीच कथा स्थल में आ कर श्रीरामकथा व भक्ति संगीत का आनंद लिया जा सकता हैं ।

अप्रैल 29, 2025 - 13:14
 0  56
श्री राम कथा महोत्सव अमलेश्वर  में आज   होगा रामजन्मोत्सव , अहिल्या उद्धार एवं राम जानकी विवाह   प्रसंग