"भारत स्काऊट गाइड शिवोम विद्यापीठ स्कूल रायपुरा ने बस स्टैंड में प्याऊ घर खोला"

अप्रैल 30, 2025 - 16:16
 0  95
"भारत स्काऊट गाइड शिवोम विद्यापीठ स्कूल रायपुरा ने बस स्टैंड में प्याऊ घर खोला"
"भारत स्काऊट गाइड शिवोम विद्यापीठ स्कूल रायपुरा ने बस स्टैंड में प्याऊ घर खोला"
"भारत स्काऊट गाइड शिवोम विद्यापीठ स्कूल रायपुरा ने बस स्टैंड में प्याऊ घर खोला"

रायपुर. बढ़ती गर्मी और तपती धूप में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के गले को तर करने लू से बचाव करने की कोशिश को लेकर आज भारत स्काऊट गाइड जिला संघ और शिवोम विद्यापीठ स्कूल रायपुर के द्वारा मठपारा टिकरापरा स्थित अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैंड में प्याऊ घर प्रारम्भ किया।
यह पुराने  पुरातन परम्परा रही है जल दान  करने व प्यासे को पानी पिलाने की ।इसी परम्परा का निर्वाह  शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुरा के  भारत स्काऊट गाइड के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है।इसमे सामाजिक ,राजनेताओं सभी वर्गों के सहयोग से स्काउटर,गाइडें रेंजर रोवहर मिलकर जल सेवा करते है।
इस अवसर पर श्री जी स्वामी अध्यक्ष जिला संघ श्री विजय  खंडेलवालआयुक्त,मृत्युंजय शुकला सचिव श्रीमती रिया जयश्री नायक पार्षद महामाया पारा वार्ड श्री मृत्युंजय शुक्ला जिला सचिव ,लक्ष्मी नायक जिला संगठन आयुक्त गाइड , श्रीमती आरती राजपूत गाइडर, श्रीमती शीलू शाक्य गाइडर, श्री टिकेश स्काउटर, नमन साहू रोवर,  संगम त्रिपाठी अभय तिवारी, सत्यनारायण नायक, राजू यादव, सत्तू निर्मलकर, जोहन यादव, पप्पू निर्मलकर,
स्काउट रेखराज, उदय कुमार, गाइड कावेरी, खुशबू, रवि यादव, उदय निषाद ,रेखराज आदि उपस्थित थे।