गुरुकुल महिला महाविद्यालय: कंप्यूटर विभाग द्वारा स्किल एनहांसमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन — छात्रों ने दिए विषय आधारित व्याख्यान

मई 1, 2025 - 14:15
 0  21
गुरुकुल महिला महाविद्यालय: कंप्यूटर विभाग द्वारा स्किल एनहांसमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन — छात्रों ने दिए विषय आधारित व्याख्यान
गुरुकुल महिला महाविद्यालय: कंप्यूटर विभाग द्वारा स्किल एनहांसमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन — छात्रों ने दिए विषय आधारित व्याख्यान
गुरुकुल महिला महाविद्यालय: कंप्यूटर विभाग द्वारा स्किल एनहांसमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन — छात्रों ने दिए विषय आधारित व्याख्यान

कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा छात्रों के तकनीकी एवं संवाद कौशल को बढ़ाने हेतु एक विशेष स्किल एनहांसमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि छात्रों ने स्वयं विभिन्न तकनीकी विषयों पर व्याख्यान (Lecture) प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आत्मविश्वास से भरपूर मंच प्रदान करना था, जिससे वे न केवल विषय की गहराई से समझ विकसित करें, बल्कि प्रस्तुतीकरण, टीमवर्क और नेतृत्व कौशल में भी दक्षता प्राप्त करें। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए विषयों में प्रोग्रामिंग की मूल बातें, वेब डेवलपमेंट, डाटाबेस प्रबंधन, साइबर सुरक्षा और उभरती तकनीकों जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र अत्यंत उत्साह और निपुणता के साथ अपने विचार साझा करते नज़र आए। विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता तेलंग ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। जब छात्र एक-दूसरे को सिखाते हैं, तो न केवल ज्ञान साझा होता है, बल्कि आत्मविश्वास भी विकसित होता है।" इस कार्यक्रम में डिपार्टमेंट के फैकल्टी मेंबर्स श्रीमती प्रियंका तिवारी,आंशिका दुबे,स्नेह ठाकुर भी उपस्थित रहे।