सेजेश अमलेश्वर में वार्षिक वार्षिक परीक्षा परिणाम एसएमडीसी सदस्यों की विशेष उपस्थिति में हुआ जारी शत प्रतिशत बच्चे हुए उत्तीर्ण

अम्लेश्वर( अश्वनी साहू ) - - स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अम्लेश्वर में वार्षिक परीक्षा परिणाम SMDC सदस्यो की विशेष उपस्थिति में प्रभारी प्रचार्य श्रीमती स्मृति दुबे एवं सभी शिक्षकों की उपस्थिति में घोषित किए गए इस बीच बच्चों के पालक भी उपथित रहे परीक्षा परिणाम बच्चों का शत प्रतिशत उत्तिर्ण रहा बच्चों को एसएमडीसी के वरिष्ठ सदस्य एवं नगर पालिका अमलेश्वर के सम्माननीय अध्यक्ष दयानंद जी सोनकर एवं एसएमडीसी अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवांगन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं एसएमडीसी सदस्य कैलाश यादव सांसद प्रतिनिधि फेरहा राम धीवर एवं शिवा साहू ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र की परीक्षा का भी तैयारी विशेष लगन से करने एवं आगामी परीक्षा में भी उच्च अंक लाने के लिये प्रोत्साहित किये । परीक्षा परिणाम पहली से चौथी , 6 वीं से सातवीं एवं 9 वीं कक्षा तक के छात्रो का परिणाम जारी किये गये ,परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा शत प्रतिशत सकारात्मक रहा हैं ,बहुत से बच्चे अपने अपने क्लास वाइस 90% से 97% तक अंक अर्जित किये हैं । विद्यालय से हिन्दी माध्यम की सभी शिक्षक श्रीमति स्मृति दुबे ,भानूप्रिया दुबे ,श्रीमती किरण चंद्राकर ,नेहा शर्मा ,निवेदिता ठाकुर , शकुंतला एक्का ,गीता तिडके , रश्मि सिंह ,मुक्त ठाकुर, नवीन चंद्राकर राजेंद्र गायकवाड , राहुल चंद्राकर ,जैनेंद्र ठाकुर, नितेश बेहरा , अंग्रेजी माध्यम से शिक्षक प्रेम कुमार साहू, देवी चंद चंद्राकर ,दुष्यंत द्विवेदी चारुलता साहू ,आदिति पाठक , अमित सिंह ,हिना सलूजा , गीता शर्मा ,नीलिमा कंवर, देव श्री, इंद्रजीत राय ,नेहा परगनिया, पूजा साहू ,अदिति पांडे ,दीपाली साहू ,सहित सभी शिक्षको ने सभी उत्तिर्ण बच्चों को बधाई एवं बेहतर भविष्य की शुभकामनाएँ दिये हैं ,परिणाम घोषित के समय उपस्थित बच्चों के पालक भी स्कूल के रिजल्ट को शत प्रतिशत देखकर बहुत खूश हुये हैं । ज्ञात हो कि अमलेशवर स्कूल मे भी पढाई का बहुत ही बेहतर अच्छा माहौल हैं ,सागर यदु पिछले साल 10 वीं बोर्ड के प्रावीण्य सूचि में अपना स्थान बनाने में बहुत ही कम मामूली अंक से पिछड गये थे ,जिसका अफसोस पूरा विद्यालय परिवार को था ।

मई 2, 2025 - 22:28
 0  11
सेजेश अमलेश्वर में वार्षिक वार्षिक परीक्षा परिणाम एसएमडीसी सदस्यों की विशेष  उपस्थिति में हुआ जारी  शत प्रतिशत  बच्चे हुए उत्तीर्ण