यदि आप पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों में रुचि रखते हैं या विशेष सहभागी बनना चाहते हैं तो करें ये काम

विशेष आलेख ( अश्वनी साहू) -यदि आप पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों में रुचि रखते हैं और अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर हरियाली करने का प्रयास करते है या इस प्रोजेक्ट में सहभागी बनना चाहते हैं ,जिससे कि हमारे आसपास का पर्यावरण साफ स्वच्छ हो , जिससे पर्यावरण हमारे स्वास्थ्य के अनुकूल बना रहे , हमें शारिरिक व मानसिक, आत्मिक शांति भी मिलता हो तो आप कोई भी क्षेत्र में काम करते हो चाहे आप ,शिक्षक हो, वकील हो, डाँक्टर हो, पुलिस हो या अन्य किसी निजी क्षेत्रों में काम करते हो ,या सरकारी क्षेत्र में हो बड़ी गाड़ी फोर व्हीलर में चलते हैं या टू व्हीलर छोटी गाड़ी में चलते हैं तो आप अपने गाड़ी में 5 लीटर व 2 लीटर पानी का जार रखने का आदत सा बना ले ,प्रयास करें बड़े गाड़ी में चलते हो तो 5 लीटर वाली पानी की जार रखें व छोटी गाड़ी सायकिल या टू व्हीलर में चलते हो तो 2 लीटर पानी वाली जार जरूर रखने का आदत सा बना ले और उस पानी का उपयोग अपने ऑफिस ,स्कूल ,अस्पताल ,थाना परिसर या अन्य किसी सार्वजनिक जगह में लगे छोटे पौधे में डालने का आदत सा बना ले क्योंकि छोटे पौधे को हमेशा सभी मौसम में कुछ ना कुछ पानी की जरूरत ही पड़ता है खास कर गर्मी के दिनों में तो छोटे पौधों को और ज्यादा ही पानी की जरूरत पड़ता है ऐसा कर ,पास में पानी की जार रखकर आप अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर ,या कोई संस्था या व्यक्ति पौधे लगाये है उसमें पानी डालकर आप पर्यावरण को हरा भरा कर सकते हैं साथ ही अपने पास रखें पानी की जार का उपयोग रास्ते में पडने वाली अन्य छोटे जीव जंतु पक्षी, जानवर एवं कुत्ते को भी पिला सकते हो सही मायने में सभी जीवों पर दया करना ही स्वच्छ पर्यावरण की सही परिभाषा है। खासकर गर्मी के दिनों में हम किसी प्यासे को पानी पिलाये व छोटे पौधे को भी पानी सींचने का कार्य करे बडा ही श्रेष्ठ व पुण्य कार्यो में से एक हैं। तो आज से ही इस अच्छी आदत को अपने अच्छे व्यवहार में शामिल करे व पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों में विशेष सहभागी बने।

मई 12, 2025 - 16:46
 0  93
यदि आप पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों में रुचि रखते हैं या विशेष  सहभागी बनना चाहते हैं  तो करें ये  काम