वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा ने अपने जन्मदिन पर बरगद के पौधे का रोपण कर दिया ,पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पाटन विधानसभा (Ashwani Sahu) -- पर्यावरण की संरक्षण हेतु रविवार की सुबह धान खरीदी केन्द्र सेलूद में अंचल के वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द शर्मा जी ने बरगद का पौधा लगाया ,साथ ही सभी ने मिलकर उसका संरक्षण का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से नवभारत पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दूर्ग के पुर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा ,अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन के अध्यक्ष किशन हिरवानी , ग्राम पंचायत सेलुद के सरपंच खिलेश बबलू मारकंडे , उपसरपंच राकेश साहू, शिक्षक प्रहलाद , सिन्हा , शम्भुदयल बंछोर संतोष वर्मा , कृष्ण कुमार साहू , गोपेश साहू ,बलराम वर्मा ,मनोज देवाँगन ,झम्म्न यदु व चंद्रिका बंजारे उपस्थित थे। ज्ञात हो कि पाटन अनुविभागीय पत्रकार संघ पिछले कई वर्षो सें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए सतत पौधारोपण करते आ रहे हैं, साथ ही लोगों को भी अपने जन्म दिवस पर एक पौधा लगा कर उसका संरक्षण करने के लिये प्रोत्साहित कर रहें हैं, जिसका अंचल में सकारात्मक प्रभाव भी दिखाई देने लगा हैं ,बहुत से लोग स्वस्फूर्त ही अपने अपने जन्मदिन व शादी सालगिरह जैसे कार्यक्रम में भी पौधे लगाते नजर आ रहे हैं ।

मई 12, 2025 - 18:49
 0  34
वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा ने अपने जन्मदिन पर बरगद के पौधे का रोपण कर दिया  ,पर्यावरण संरक्षण का संदेश
वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा ने अपने जन्मदिन पर बरगद के पौधे का रोपण कर दिया  ,पर्यावरण संरक्षण का संदेश