पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं कौशल वर्मा अपने आसपास पौधा रोपण के साथ लोगों को पौधा नि:शुल्क गिफ्ट भी करते हैं

देवादा (Ashwani Sahu) -- पाटन विधानसभा के ग्राम देवादा निवासी , कौशल वर्मा जो की हॉस्टल अधीक्षक के पद पर शासकीय सेवा में कार्यरत हैं जिनका विशेष रुचि पौधारोपण में है जो अपने आसपास विद्यालय परिसर, खेल मैदान परिसर एवं अन्य सार्वजनिक जगह में पौधा लगाने के साथ ही साथ लोगों को विशेष अवसरों पर जैसे जन्मदिन , शादी सालगिरह एवं गृह प्रवेश जैसे अनुष्ठान पूजा कार्यक्रम में लोगों को नि :शुल्क पौधा भेंट करते आ रहे हैं , कौशल वर्मा छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं , जो की छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति में विशेष सदस्य के रूप में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधा लगाने पर अपना विशेष सहयोग करते आ रहे हैं , पर्यावरण संरक्षण में उनके गहरी रुचि को देखते हुए छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ,वरिष्ठ सलाहकार ललित बिजौरा , गीता लाल साहू, संजू साहू , श्री परस साहू गुरूजी ने श्री कौशल वर्मा के पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विशेष लगाव की प्रशंसा किए हैं, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किये हैं। कौशल वर्मा पौधा लगाने के साथ ही अपने लगाये गये पौधों की बढते तक उनका संरक्षण भी करते हैं। छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने लोगों से अपील किया है कि जब भी आप अपने द्वारा कहीं पर भी पौधा लगाते हैं तो उसका संरक्षण जरूर करें, स्वच्छ पर्यावरण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी बनता है ।

मई 13, 2025 - 10:12
 0  65
पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय  भूमिका निभा रहे हैं कौशल वर्मा अपने आसपास पौधा रोपण  के साथ  लोगों को पौधा  नि:शुल्क गिफ्ट भी करते हैं

फ़ाइलें