तेज बारिश से रास्ते हुए जलमग्न भूल भुलैया जैसा नजारा , कॉलोनी वासियों को आने-जाने में हो रही भारी परेशानियाँ अमलेश्वर वार्ड क्रमांक 8 ,एकता नगर व दुर्गा नगर का मामला ।

अमलेश्वर (Ashwani Sahu ) -- नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के वार्ड क्रमांक 8 , एकता विहार कॉलोनी व दुर्गा नगर में तेज बारिश होने के कारण से आने जाने वाले सभी मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया है,और रास्ते कीचडो से भरा हुआ हैं , कहीं कहीं पर तो रास्ता पानी ही पानी से भरा पड़ा है रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है भूल भुलैया जैसा नजारा हो गया है जिससे आने जाने वाले मोहल्ले वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मोहल्ले वाली वासी अपनी समस्याओं को लेकर कईयो बार नगर पालिका का चक्कर काट चुके हैं पर समस्या जस का तस बना हुआ है शासन के नजरों में यह कालोनी अवैध कॉलोनी में आ रहा है जिससे नगर पालिका परिषद भी नियमों का हवाला देकर ज्यादा कुछ भी नहीं कर पा रहा है दूसरी बात नगर पालिका नये नये होने के कारण से आर्थिक फंड की कमी भी महसूस किया जा रहा है ,पर जिस लंबी घनी आबादी के कारण से ग्राम पंचायत अमलेश्वर को नगर पालिका का दर्जा मिला है उस हिसाब से प्रत्येक मोहल्ले वासियों को भी बिजली ,पानी, नाली की मूलभूत जरूरी सुविधाएँ पूरी होनी चाहिए, ऐसा नजारा सिर्फ एकता नगर कॉलोनी व दुर्गा नगर वार्ड का ही नहीं है बल्कि अमलेश्वर पालिका परिषद में ऐसे ही समस्या ग्रस्त छोटे-बड़े सैकड़ो कॉलोनी है जो इस बरसात में पक्की नाली पक्की सड़क के अभाव में नरक की जिंदगी जीने में मजबूर है इस गंभीर समस्या को शासन प्रशासन को गंभीरता से लेकर त्वरित निराकरण करने की जरूरत है जिससे वार्ड वासियों को आने-जाने में सुविधा हो किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो । वर्षन - निशचित ही वार्ड वासियों की समस्याएँ पीडा देने वाली हैं , त्वरित निराकरण की आवश्यकता हैं , हमारे पालिका परिषद द्वारा उचित रणनीति बनाकर समस्याओ को हल करेंगें ओम प्रकाश साहू ,उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमलेश्वर

जुलाई 8, 2025 - 14:47
 0  144
तेज बारिश से रास्ते हुए  जलमग्न भूल भुलैया  जैसा नजारा , कॉलोनी वासियों को आने-जाने में हो रही भारी परेशानियाँ अमलेश्वर वार्ड क्रमांक 8 ,एकता नगर व दुर्गा नगर का मामला ।
तेज बारिश से रास्ते हुए  जलमग्न भूल भुलैया  जैसा नजारा , कॉलोनी वासियों को आने-जाने में हो रही भारी परेशानियाँ अमलेश्वर वार्ड क्रमांक 8 ,एकता नगर व दुर्गा नगर का मामला ।