बढ़व संगवारी ( BS ) द्वारा डॉक्टर खूबचंद बघेल हायर सेकेंडरी स्कूल सिलयारी में करियर काउंसिल

जुलाई 24, 2025 - 15:23
 0  11
बढ़व संगवारी ( BS ) द्वारा डॉक्टर खूबचंद बघेल हायर सेकेंडरी स्कूल सिलयारी में करियर काउंसिल
छत्तीसगढ़ पिछड़ा समाज के सामाजिक सरोकार बढ़व संगवारी ( BS ) द्वारा डॉक्टर खूबचंद बघेल हायर सेकेंडरी स्कूल सिलयारी में करियर काउंसिल का कार्यक्रम दिन बुधवार दिनांक 23 जुलाई 2025 को रखा गया जिसमें डॉक्टर मीरा बघेल, शिवकुमार वर्मा, मयंक नायक, राधेश्याम बघेल तथा विष्णु बघेल उपस्थित रहे इस कार्यक्रम की विशेष बात रही की बढ़व संगवारी के सहयोग प्राप्त छात्राओं भूमिका वर्मा एवं गंगेश्वरी धीवर एवं चयनित छात्र लता चक्रधारी उपस्थिति रही साथ ही मनीष वर्मा जो जिसका शिक्षा ग्रहण करने में BS से सहयोग लिया जिसकी नौकरी भाभा अटॉमिक रिसर्च इंस्टिट्यूट में लग गई है के पिता पुनीत राम वर्मा उपस्थित रहे इन सब ने BS के विषय में अपने विचार रखे!
BS की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर किया गया ! कार्यक्रम में शाला के प्रचार्य श्री एन के वर्मा एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुवा!